उन्नाव: जिले में नगर पालिका सभासद ने सैनिटाइजर में पानी मिलाकर छिड़काव किए जाने की शिकायत सीएम योगी से की है. सभासद ने नगर पालिका चेयरमैन पर भी गंभीर आरोप लगाया है. सभासद के अनुसार नगर पालिक की ओर से पीपीई किट खरीदी गई लेकिन उसे स्वास्थ्यकर्मी और सफाईकर्मियों को मुहैया नहीं कराई गई है.
नगर पालिका के वार्ड 28 से यासीन अहमद शीबू सभासद हैं. उन्होंंने सीएम योगी को पत्र लिखकर आरोप लगाया कि नगर पालिक में सैनिटाइजेशन के नाम पर पानी का छिड़काव किया गया है. साथ ही सभासद ने नगर पालिका चेयरमैन उषा कटियार और ईओ रामपूजन श्रीवास्तव पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
सभासद ने आरोप लगाया कि ब्लीचिंग और चूने के छिड़काव के नाम पर पालिका में जमकर पैसों की लूट की गई है. सभासद के अनुसार चूने और ब्लीचिंग पाउटर की जगह स्टोन डस्ट का छिड़काव करवाया गया.