उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: नाले के निर्माण में ठेकेदार पर लगा भ्रष्टाचार का आरोप - unnao news

उन्नाव में बांगरमऊ नगर पालिका परिषद की तरफ से गांव में नाले का निर्माण चल रहा था. इस निर्माण कार्य में ठेकेदार ने नालियोें का निर्माण तो करा दिया, लेकिन नालियों पर पटिया नहीं डलवाई. ठेकेदार की इस हरकत की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. थक-हार कर लोगों ने स्वंय अपने खर्चे से नालियों पर पटिया डलवाईं.

लोगों ने ठेकेदार पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप.

By

Published : May 7, 2019, 12:34 AM IST

उन्नाव :बांगरमऊ नगर पालिका परिषद द्वारा बनवाए जा रहे नाले केनिर्माण को लेकर लोगों ने ठेकेदार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. लोगों का कहना है कि ठेकेदार ने नालियां तो बनवा दीं, लेकिन नाले के ऊपर की पटिया दुकानदार खुद डलवा रहे हैं.

लोगों ने ठेकेदार पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप.


ठेकेदार पर लगा धांधलेबाजी का आरोप

  • बांगरमऊ नगर पालिका परिषद द्वारा नाला-निर्माण में हो रही धांधलेबाजी.
  • नाला-निर्माण में स्थानीय लोगों ने ठेकेदार पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप.
  • ठेकेदार ने सिर्फ नाले का निर्माण कराया.
  • नाले के ऊपर की पटिया लोग अपने खर्चे से डलवा रहे हैं.

"ठेकेदार ने सिर्फ नाले का निर्माण कराया है. नाले के ऊपर की पटिया हम अपने खर्चे से डलवा रहे हैं. हमारे 7200 रुपये खर्च हुए हैं."
दुकानदार


लोगों ने पटिया अपने पैसों से डलवाई है. मैंने जब पता किया तो पता चला कि कुछ लोगों ने अपने पैसों से पटिया डलवाई है.
आनंद अर्कवंशी, सभासद

ABOUT THE AUTHOR

...view details