उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव में आइसोलेट युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

उन्नाव जिला अस्पताल में आइसोलेट किए गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. युवक कोरोना संदिग्ध था. उसका सैम्पल जांच के लिए लखनऊ भेजा गया था, लेकिन रिपोर्ट अभी नहीं आ पाई थी. वह मुंबई से 9 मई को पैदल वापस घर आया था.

corona suspected patient died in unnao
उन्नाव में आइसोलेट किए गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत.

By

Published : May 12, 2020, 4:51 PM IST

उन्नाव: जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में बने आइसोलेशन वार्ड में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक आइसोलेट किए गए कोरोना संदिग्ध युवक की मौत हो गई. इसकी जानकारी तब हुई, जब पानी की बोतल कोरोना संदिग्ध को देने गए वार्ड ब्वाय ने आवाज लगाई, लेकिन उधर से कोई जवाब नहीं आया. वार्ड ब्वाय ने इसकी जानकारी डॉक्टर को दी तो डॉक्टरों ने देखा कि युवक की मौत हो चुकी है.

जानकारी देते सीएमओ.

आनन-फानन में संदिग्ध को आइसोलेशन वार्ड से हटवाकर पोस्टमार्टम हाउस के फ्रीजर में रखवाया गया. युवक की कोरोना जांच हेतु सैम्पल लखनऊ भेजा गया था, लेकिन रिपोर्ट अभी नहीं आई थी. वहीं अब मौत होने के बाद युवक की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही शव के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया होगी.

बारासगवर थाना क्षेत्र का रहने वाला यह युवक (20) मुम्बई में रहकर काम करता था, जहां से वह 9 मई को पैदल वापस आया था, जिसके बाद इस युवक को बारासगवर के पास बने क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था. क्वारंटाइन सेंटर में युवक की तबीयत खराब होने पर जिला अस्पताल में बने आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया.

उन्नाव: अमृतसर में फंसे 1199 मजदूर श्रमिक स्पेशल ट्रेन से पहुंचे

वहीं मीडिया से बात करते हुए उन्नाव सीएमओ डॉ. आशुतोष ने बताया कि युवक की कोरोना जांच की रिपोर्ट अभी नहीं आई है. युवक का शव मोर्चरी में रखवा दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details