उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: तबलीगी जमात में शामिल युवक के घर पहुंचा प्रशासन, नैनीताल में है आइसोलेट - corona suspected in unnao

तबलीगी जमात में शामिल रहे कई लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद प्रशासन अलर्ट है. वहीं उन्नाव का एक युवक दिल्ली की तबलीगी जमात में शामिल हुआ था, जिसकी भनक लगते ही प्रशासन उसके घर जा पहुंचा.

उन्नाव का युवक नैनीताल में आइसोलेट.
उन्नाव का युवक नैनीताल में आइसोलेट.

By

Published : Apr 3, 2020, 3:17 PM IST

उन्नाव:दिल्ली की तबलीगी जमात में शामिल होने वाले शुक्लागंज के मोहल्ला रहमत नगर के एक और युवक का खुलासा हुआ है. प्रशासन को मिली सूचना के बाद पुलिस के साथ डॉक्टरों की टीम युवक के घर पहुंची, लेकिन उसके भाई ने बताया कि वह जमात में शामिल होने के बाद वापस नहीं लौटा है और इस समय नैनीताल में है. वहां उसे संक्रामक रोग विभाग की टीम ने देहरादून स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय रिसर्च सेंटर में आइसोलेट कर दिया है.

उन्नाव का युवक नैनीताल में आइसोलेट.

उन्नाव का युवक नैनीताल में आइसोलेट

डॉ. आरएस मिश्र के नेतृत्व में पहुंचे डॉक्टरों और पुलिस की पूछताछ में परिवार के लोगों ने बताया कि रहमत नगर का रहने वाला इम्तियाज 10 मार्च को पटकापुर से जमात के साथ हलीम प्राइमरी कानपुर के मरकज पहुंचा था. वहां से वह दिल्ली गया और निजामुद्दीन की तबलीगी मरकज की जमात में शामिल हुआ. वहां से जमात के साथ नैनीताल चला गया. इम्तियाज के भाई इफ्तिखार ने पूछताछ में डॉक्टर मिश्र को बताया कि नैनीताल में उसे रोका जा चुका है. इस समय वह देहरादून स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय रिसर्च सेंटर के आइसोलेशन वार्ड में है. शुक्रवार को उसकी जांच के लिए सैंपल भेजा जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details