उन्नाव: जिले के माखी थाना क्षेत्र के मर्दन खेड़ा गांव में दो पक्ष आमने-सामने हो गए. यह विवाद ग्राम सभा की जमीन पर शव दफनाने को लेकर हुआ था. एक पक्ष ग्राम सभा की जमीन पर शव को दफनाने के लिए मना कर रहा था, जिससे दोनों पक्षों में टकराव की स्थिति पैदा हो गई.
उन्नाव: ग्राम सभा की जमीन पर शव दफनाने को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद - controversy between two sides over cemetery
उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में कब्रिस्तान को लेकर दो पक्षों में विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई. दरअसल एक पक्ष द्वारा ग्राम समाज की जमीन पर शव को दफनाया जा रहा था. तभी दूसरे पक्ष के लोगों ने इसका विरोध किया, जिससे दोनों पक्षों में टकराव की स्थिति उत्पन्न हो गई.
शव दफनाने को लेकर दो पक्षों में तना-तनी.
शव दफनाने को लेकर दो पक्षों में विवाद.
SDM ने समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया
वहीं समय पर पहुंची कई थानों की पुलिस और सदर एसडीएम ने स्थिति को नियंत्रण में लेते हुए लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया. करीब 9 घंटे की मशक्कत के बाद जिला प्रशासन ने कब्रिस्तान की भूमि अलग स्थान पर चिह्नित कर शव को दफन कराया. वहीं आपसी सौहार्द न बिगड़े, इसके लिए गांव में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.