उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: प्रभारी मंत्री का बेतुका बयान, दुष्कर्म और चोरी को बताया एक जैसा अपराध

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में प्रभारी मंत्री कमला रानी ने विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने दुष्कर्म और बकरी चोरी जैसे आरोपों को एक समान बता डाला.

कमला रानी

By

Published : Sep 18, 2019, 9:36 PM IST

उन्नाव: विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करने जिले की प्रभारी मंत्री कमला रानी उन्नाव पहुंचीं. यहां उन्होंने अधिकारियों के साथ बंद कमरे में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की. बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने दुष्कर्म और चोरी को एक समान अपराध बता डाला. वहीं बैठक के दौरान मीडिया को दूर रखे जाने को लेकर पूछे गए सवाल पर वह भड़क उठीं.

प्रभारी मंत्री कमला रानी ने दिया बेतुका बयान.

जिले के विकास भवन में बुधवार को प्रभारी मंत्री कमला रानी की अध्यक्षता में सभी अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की बैठक हुई. यह पूरी बैठक एक बंद कमरे के अंदर पूरी कर ली गई और बैठक के दौरान मीडियाकर्मियों को अंदर नहीं जाने दिया गया. वहीं बैठक की समाप्ति के बाद प्रभारी मंत्री कमला रानी मीडिया से रूबरू हुईं. इस दौरान उन्होंने एक बेतुका बयान दे दिया.

इसे भी पढ़ें-स्वामी चिन्मयानंद के सवाल पर प्रेस कॉन्फ्रेंस छोड़कर उठे कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी

मीडिया से बात करते हुए प्रभारी मंत्री कमला रानी ने स्वामी चिन्मयानन्द को लेकर एक बेतुका बयान दे डाला. दरहसल उत्तर प्रदेश में आजम खां पर बकरी चोरी का मुकदमा दर्ज होने और चिन्मयानन्द पर युवती की ओर से दुष्कर्म का आरोप लगाए जाने के बावजूद कोई कार्रवाई न किए जाने को लेकर सवाल किया गया. इस पर प्रभारी मंत्री कमला रानी सरकार का बचाव करती नजर आईं. हैरानी की बात तो यह थी कि प्रभारी मंत्री ने बकरी चोरी और दुष्कर्म दोनों ही अपराधों को समान बता डाला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details