उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव में करंट लगने से कंटेनर परिचालक की मौत - बांगरमऊ कोतवाली प्रभारी भावनाथ चौधरी

यूपी के उन्नाव में करंट लगने से एक कंटेनर परिचालक की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिचालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

etv bharat
बांगरमऊ.

By

Published : Aug 8, 2020, 1:18 AM IST

उन्नाव: जनपद में खंभे से झूल रही एचटी लाइन एक कंटेनर से छू गई, जिससे कंटेनर में हाई वोल्टेज करंट दौड़ने लगा. इस दौरान करंट लगने से परिचालक की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिचालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार फर्रुखाबाद जनपद अंतर्गत थाना जहानाबाद के ग्राम जैतपुर नगला निवासी कंटेनर चालक गजेंद्र और परिचालक देवेंद्र सिंह माल लादने के लिए बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के संडीला मार्ग पर कंटेनर लेकर जा रहे थे. मोड़ते समय खंभे से झूल रही एचटी लाइन कंटेनर से छू गई, जिससे पूरे कंटेनर में हाई वोल्टेज करंट दौड़ने लगा. परिचालक देवेंद्र ने कंटेनर को छुआ तो उसको करंट लग गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

बांगरमऊ कोतवाली प्रभारी भावनाथ चौधरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया. वहीं परिचालक के शव के पास से मिले मोबाइल की सहायता से उसके परिजनों को सूचना दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details