उन्नाव:बेहटा मुजावर थाना अंतर्गत डायल 112 पीआरबी में तैनात मुख्य आरक्षी की बुधवार सुबह अचानक हालत बिगड़ गई. मुख्य आरक्षी बीते करीब एक वर्ष से गुर्दे की बीमारी से ग्रस्त था. ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उन्नाव में सिपाही की ड्यूटी के दौरान मौत (Constable dies on duty in Unnao) के बाद पीआरबी के उपनिरीक्षक ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.
जनपद कन्नौज के मोहल्ला शेखाना का मूल निवासी शादाब हुसैन 38 वर्ष पुत्र आरिफ वर्ष 2016 बैच का सिपाही था. करीब 2 वर्ष पूर्व उसका प्रमोशन मुख्य आरक्षी के पद पर हुआ था. करीब 5 वर्ष पूर्व मुख्य आरक्षी शादाब हुसैन ने नगर के मोहल्ला गढ़ी में स्वयं का मकान निर्माण कराकर उसी में पत्नी और तीन बच्चों के साथ रहता चला रहा था. वह मौजूदा समय में बेहटा मुजावर थाना अंतर्गत डायल 112 पीआरबी पर तैनात था. बुधवार को तड़के ड्यूटी के दौरान ही अचानक उसकी हालत बिगड़ गई.