उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव में सिपाही की ड्यूटी के दौरान मौत, पुलिस महकमे में हड़कंप - Constable dies on duty in Unnao

बुधवार को उन्नाव में सिपाही की ड्यूटी के दौरान मौत (Constable dies on duty in Unnao) हो गयी. इसे लेकर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.

Etv Bharat
Constable dies on duty in Unnao उन्नाव में सिपाही की ड्यूटी के दौरान मौत

By

Published : Apr 20, 2023, 7:02 AM IST

उन्नाव:बेहटा मुजावर थाना अंतर्गत डायल 112 पीआरबी में तैनात मुख्य आरक्षी की बुधवार सुबह अचानक हालत बिगड़ गई. मुख्य आरक्षी बीते करीब एक वर्ष से गुर्दे की बीमारी से ग्रस्त था. ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उन्नाव में सिपाही की ड्यूटी के दौरान मौत (Constable dies on duty in Unnao) के बाद पीआरबी के उपनिरीक्षक ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.

जनपद कन्नौज के मोहल्ला शेखाना का मूल निवासी शादाब हुसैन 38 वर्ष पुत्र आरिफ वर्ष 2016 बैच का सिपाही था. करीब 2 वर्ष पूर्व उसका प्रमोशन मुख्य आरक्षी के पद पर हुआ था. करीब 5 वर्ष पूर्व मुख्य आरक्षी शादाब हुसैन ने नगर के मोहल्ला गढ़ी में स्वयं का मकान निर्माण कराकर उसी में पत्नी और तीन बच्चों के साथ रहता चला रहा था. वह मौजूदा समय में बेहटा मुजावर थाना अंतर्गत डायल 112 पीआरबी पर तैनात था. बुधवार को तड़के ड्यूटी के दौरान ही अचानक उसकी हालत बिगड़ गई.

यह देखकर साथ में मौजूद होमगार्ड अतीक उर रहमान आनन फानन शादाब हुसैन को लेकर नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा. वहां चिकित्सकों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया. पीआरबी के उप निरीक्षक एनके गौतम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा. पिता आरिफ ने बताया कि शादाब हुसैन बीते करीब 1 वर्ष से गुर्दे की बीमारी से ग्रस्त था. समय-समय पर वह डायलिसिस भी करा रहा था. पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा ने हेड कॉन्स्टेबल शादाब हुसैन के आकस्मिक निधन पर शोक जताया. शादाब हुसैन के शव को सेरेमोनियल गार्ड ने शोक सलामी दी गई. इसके बाद पार्थिव शरीर को राजकीय वाहन मय सुरक्षा गार्ड के परिजनों के साथ निज निवास के लिए रवाना किया गया.

ये भी पढ़ें- विदेशी चंदा लेने वाले चार NGO के खिलाफ सीबीआई ने दर्ज की FIR

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details