उन्नाव:गंगाघाट स्टेशन के आस-पास कई बार ट्रेन डिरेल करने की साजिश रची जा चुकी है. इसके बावजूद रेलवे पुलिस इस ओर ध्यान नहीं दे रही है. एक बार फिर कानपुर-लखनऊ रेल रूट की डाउन लाइन पर ऋषि नगर केबिन के पास अराजकतत्वों ने ट्रैक की कैंची में ईंट पत्थर डाल दिए, जिससे बड़ा हादसा हो सकता था. समय रहते गैंगमैन की नजर पड़ गई, जिससे ट्रेन डिरेल करने की साजिश नाकाम हो गई. मामले की जानकारी कंट्रोल रूम को दी गई है.
गंगाघाट स्टेशन के पास 12 मार्च 2017 को आम्रपॉली एक्सप्रेस के सामने ट्रैक पर पटरी के टुकड़े डालकर ट्रेन डिरेल करने की साजिश रची गई थी. इसके बाद 26 अगस्त 2018 को रश्मिलोक के सामने पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन के आगे बाइक डाल कर ट्रेन डिरेल करने की साजिश हुई थी. वहीं गुरूवार को ऋषि नगर केबिन के पास डाउनलाइन पर अराजक तत्वों ने ट्रेन डिरेल करने की साजिश रची.