कांग्रेसियों ने रोका भाजपा मंत्री का काफिला, लगाए साक्षी महाराज मुर्दाबाद के नारे
उन्नाव रेप कांड में योगी आदित्यनाथ द्वारा भेजे गए प्रतिनिधिमंडल को कांग्रेसियों ने पीड़िता के घर पहुंचने से पहले ही रोक लिया. इस दौरान कांग्रेसियों ने साक्षी महाराज वापस जाओ, भाजपा वापस जाओ के जमकर नारे लगाए.
उन्नाव में साक्षी महराज
उन्नावः प्रभारी मंत्री उत्तर प्रदेश कमला रानी, स्वामी प्रसाद मौर्या और जिले के सांसद साक्षी महाराज पीड़िता के घर परिजनों से मिलने जा रहे थे. इन नेताओं को पीड़िता के घर पहुंचने से पहले ही कांग्रेसियों ने उनका काफिला रोक लिया. कांग्रेस नेताओं ने उनका काफिला रोककर जमकर नारेबाजी की और साक्षी महाराज वापस जाओ के नारे भी लगाए.
क्या है पूरा मामला
उन्नाव में हुए रेप कांड के बाद जेल सेछूटे आरोपियों ने रेप पीड़िता को जिंदा जला दिया था, जिसके बाद सभी पार्टियों ने इसकी निंदा भी की. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शनिवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ लखनऊ विधानसभा के सामने धरने पर बैठ गए. उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली. वहीं इस मामले को लेकर उत्तर प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष दर्शना सिंह ने अखिलेश यादव पर राजनीति करने का आरोप लगाया. दर्शना सिंह ने कहा कि अखिलेश जी अपने कार्यकाल को देखें कि किस प्रकार से उनके कार्यकाल में महिलाओं के प्रति असंवेदनशील रवैया उनकी सरकार का रहा है.