उन्नाव: जिले में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की गिरफ्तारी के विरोध में बुधवार को कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला मजिस्ट्रेट के कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया. सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के विरुद्ध नारे लगाकर मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए एक ज्ञापन मजिस्ट्रेट को सौंंपा और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को रिहा करने की मांग की.
प्रियंका गांधी के द्वारा प्रवासी मजदूरों को लाने के लिए मुहैया कराई गई 1000 बसों का मामला थमता नजर नहीं आ रहा है. उसी मामले में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की गिरफ्तारी के विरोध में जिले में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने योगी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.