उन्नाव: जिले के बांगरमऊ विधानसभा के क्षेत्रों में बुधवार को कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने गांव में जाकर मास्क और राशन वितरित किया कांग्रेसी कार्यकर्ता ऋषि बाजपेई की अगुवाई में नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पुलिस चौकी और बैंक ऑफ इंडिया में मास्क वितरण किया गया.
कांग्रेस नेता आरती बाजपेई समेत कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं ने नगर के सरकारी और निजी प्रतिष्ठानों पर पहुंचकर लोगों को मास्क वितरित किया. लॉकडाउन के दौरान कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों में राशन भी वितरित किया. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी डॉ. संजीव को, इसके बाद पुलिस चौकी पहुंचकर चौकी प्रभारी विजय कुमार और अन्य स्टाफ को मास्क दिया.
उन्नाव: कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बांटा मास्क, ग्रामीणों में किया राशन वितरण - unnao news
उन्नाव में कोरोना वायरस से बचाव के लिए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने गांवों में मास्क और राशन वितरण किया. कार्यकर्ताओं ने लोगों से साथ सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील की.
![उन्नाव: कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बांटा मास्क, ग्रामीणों में किया राशन वितरण congress workers distributed masks](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6803710-533-6803710-1586951858990.jpg)
कांग्रेसी कार्यकर्ता ऋषि बाजपेई की अगुवाई में मास्क वितरित किए गए
कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बैंक ऑफ इंडिया में शाखा प्रबंधक आदर्श पटेल और वहां के स्टाफ, यूको बैंक प्रबंधक, पशु चिकित्सा अधिकारी राहुल सचान और स्टाफ को मास्क बांटा. कार्यकर्ताओं ने लोगों से सामाजिक दूरी बनाए रखने की भी अपील की.