उन्नाव: बांगरमऊ विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार को समाजसेवी और कांग्रेस राष्ट्रीय संयुक्त सचिव शशांक शेखर शुक्ला ने करीब 100 रोजेदारों को इफ्तार किट वितरित की. इस दौरान उनके साथ वरिष्ठ नेता फुरकान अंसारी मौजूद रहे.
उन्नाव: कांग्रेस के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव ने रोजेदारों को वितरित की इफ्तार किट - unnao news in hindi
कांग्रेस के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव शशांक शेखर शुक्ला ने मंगलवार को उन्नाव जिले के बांगरमऊ क्षेत्र में करीब 100 रोजेदारों को इफ्तार किट वितरित की. इस दौरान उन्होंंने कहा कि रमजान के महीने में यही दुआ है कि बांगरमऊ के सभी निवासी सुरक्षित रहें और लोगों में आपसी भाईचारा बना रहे.
कांग्रेस के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव
मजबूत हो भाईचारा
इस मौके पर शशांक शुक्ला ने कहा कि रमजान के इस मुबारक महीने में यही दुआ है कि बांगरमऊ के सभी निवासी सुरक्षित रहें और सभी में आपसी भाईचारा और भी ज्यादा मजबूत हो.
परिवारों में राशन वितरण
इसके पश्चात उन्होंने फतेहपुर खालसा, भिखारीपुर पतसिया, भूड्डा, मुन्नी पुरवा, इत्यादि गांवों में करीब 50 जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया. बांगरमऊ क्षेत्र के भ्रमण के दौरान उन्होंने 200 मास्क और साबुन भी आम नागरिकों को वितरित किए.