उन्नाव:जिले की बांगरमऊ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर बुधवार को कांग्रेस प्रत्याशी आरती बाजपेयी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. वहीं नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद उन्होंने कहा कि, बांगरमऊ विधानसभा क्षेत्र की जनता की समस्याओं का समाधान उनकी पहली प्राथमिकता होगी.
विधानसभा उपचुनाव: बांगरमऊ सीट से कांग्रेस प्रत्याशी आरती बाजपेयी ने भरा पर्चा
यूपी के उन्नाव की जिले की बांगरमऊ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी आरती बाजपेयी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि, लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए जनता के बीच में जा रही हूं और जीतने के बाद उनकी समस्याओं का समाधान करुंगी.
नामांकन दाखिल करने के लिए कांग्रेस प्रत्याशी आरती बाजपेयी, कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुभाष सिंह और प्रस्तावकों के साथ नामांकन कराने के लिए पहुंची थी. कलेक्ट्रेट गेट पर जांच के बाद वह नामांकन हॉल में दाखिल हुईं. जहां उन्होंने नामांकन पत्र का दो सेट उप जिला निर्वाचन अधिकारी को सौंपा. इस दौरान कोविड-19 व आदर्श आचार संहिता के तहत प्रत्याशी व चार प्रस्तावकों को ही एंट्री दी गई.
नामांकन के बाद आरती बाजपेयी ने कहा कि, वह लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए जनता के बीच में जा रही हैं. उन्होंने कहा वह पिछले 20 साल से लोगों की सेवा में कार्य कर रही हैं. वह एक प्रत्याशी के तौर पर नहीं बल्कि एक बेटी, एक बुआ, एक बहन के रूप में लोगों के बीच में जा रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, इस चुनाव में तीन प्रमुख मुद्दे हैं. जिसमें किसान, नौजवान और महिलाएं शामिल है. नौजवानों को रोजगार नहीं मिल रहा है. वहीं रोजगार की बात करने पर उन्हें 5 साल की संविदा की बात कह कर डराया जा रहा है. महिला सुरक्षा की बात करें तो महिला सुरक्षा की स्थिति बहुत ही दयनीय है. यदि बांगरमऊ की जनता ने हमको समर्थन किया तो इन सभी मुद्दों को हर सम्भव हल करने का काम करेंगे.