उन्नाव :जनपद में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के रोड शो के दौरान शनिवार को हालत उस वक्त बेकाबू होती नजर आई, जब रोड शो के दौरान साक्षी महाराज के कुछ समर्थक नारेबाजी करने लगे. इसके बाद कांग्रेसी समर्थक बीजेपी समर्थकों से भिड़ गए. हालांकि, पुलिस ने बीच-बचाव करते हुए मामले को शांत कराया.
उन्नाव : प्रियंका गांधी के रोड शो में बीजेपी और कांग्रेस समर्थक भिड़े
चौथे चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन शनिवार को कांग्रेस प्रत्याशी अन्नू टंडन के समर्थन में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी रोड शो करने आईं. प्रियंका के रोड शो के दौरान बीजेपी समर्थक मोदी और साक्षी महाराज के नारे लगाने लगे. इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ता बीजेपी समर्थकों से भिड़ गए.
प्रियंका गांधी के रोड शो के दौरान बीजेपी और कांग्रेस समर्थक आपस में भिड़े.
चुनाव प्रचार काआजआखिरी दिन
- चौथे चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस प्रत्याशी अन्नू टंडन के समर्थन में प्रियंका गांधी रोड शो करने उन्नाव आईं.
- प्रियंका का रोड शो जैसे ही बड़े चौराहे पर पहुंचा, सड़क के किनारे खड़े बीजेपी प्रत्याशी साक्षी महाराज के समर्थक हाथों में बीजेपी का झंडा लेकर मोदी और साक्षी महाराज के समर्थन में नारेबाजी करने लगे.
- कांग्रेस समर्थक नारेबाजी कर रहे मोदी समर्थकों से भिड़ गए और हाथापाई शुरू हो गई.
- हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया.
- वहीं, कांग्रेसी समर्थकों की संख्या देख नारे लगा रहे बीजेपी समर्थक वहां से भाग खड़े हुए.