उन्नाव: मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी, बीघापुर की उपस्थिति में मंच से भाषण दे रहे वक्ता और एक स्थानीय श्रोता के बीच तीखी नोक-झोंक हो गई. मामला इस कदर बढ़ा कि वक्ता को मंच से नीचे उतरना पड़ा.
वक्ता को मंच से उतारा गया गुरुवार को भगवान नगर विधानसभा के बीघापुर कस्बे में उप जिलाधिकारी प्रभु दयाल के नेतृत्व में एक मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम सुचारु से चल रहा था. एक स्थानीय वक्ता सुभाष बाजपेई भाषण दे रहे थे. लोकतंत्र की परिभाषा बता रहे थे और स्थानीय लोगों को मतदाताओं को आगामी लोकसभा चुनाव में किसी अच्छे उम्मीदवार को मत देने की बात कह रहे थे. तभी मंच के सामने बैठे स्थानीय भाजपा नेता और वर्तमान प्रत्याशी के करीबी संजय शुक्ला को उनकी भाषण शैली की अपील में कुछ नागवार गुजरा.
उन्होंने इसकी शिकायत मंचासीन उप जिलाधिकारी बीघापुर से की. उप जिलाधिकारी ने वक्ता को वाणी में संयम बरतने को कहा भी लेकिन सुभाष बाजपेई अपने भाषण में मशगूल रहे. प्रतिक्रिया स्वरूप जब संजय शुक्ला से बर्दाश्त नहीं हुआ तो उन्होंनेने कुर्सी छोड़ कर वक्ता से बदसलूकी शुरू कर दी और भद्दी भाषा का इस्तेमाल किया. वहीं वक्ता ने भी चिल्लाते हुए कहा कि यदि मैंने कुछ गलत कहा है तो मंच पर मौजूद उप जिलाधिकारी बीघापुर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दें परंतु उनकी एक न सुनी गई और उन्हें जबरदस्ती मंच से उतार दिया गया.
इस पूरे प्रकरण को लेकर उपजिलाधिकारी ने बताया कि वक्ता किसानी वक्ता मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित कर रहे थे, उसी में किसी बात को लेकर संजय शुक्ला को बुरा लगा और थोड़ी-बहुत नोकझोंक हो गई. मामला नियंत्रण में है और आपस का है. कोई वाद-विवाद की बात नहीं है.