उन्नाव:डीएम रवीन्द्र कुमार ने जिले के सभी अधिकारियों के साथ बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि को लेकर एक बैठक की. इस दौरान डीएम ने कहा कि जिले में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि की वजह से देर से बोई गई कुछ किसानों की गेहूं की फसल, जिस पर कटाई के बाद मड़ाई का कार्य नहीं हो पाया था. ऐसी फसल प्रभावित हुई हैं. साथ ही डीएम ने कहा कि ऐसे किसानों की फसल के नुकसान की क्षतिपूर्ति सरकार द्वारा कराई जाएगी.
ओलावृष्टि से किसानों की फसल हुई बर्बाद
किसानों की बर्बाद हुई फसल को लेकर उन्नाव के उप कृषि निदेशक डॉ. नन्द किशोर ने बताया कि जनपद के विकास खण्ड सफीपुर, सिरोसी, फतेहपुर चैरासी, हसनगंज से कुल 17 किसानों ने अवगत कराया है, कि उनके द्वारा खेत में फसल की कटाई के बाद मड़ाई का कार्य पूर्ण नहीं किया जा सका है.
वर्षा होने और ओला गिरने से उनकी फसल खराब हो गयी है. उप कृषि निदेशक ने बताया कि उन्होंने स्वयं विकास खण्ड सिरोसी के ग्राम लालूपुर में निरीक्षण किया. साथ ही अन्य ग्रामों में भी कृषि विभाग के अधिकारी, कर्मचारी और इफको टोक्यो बीमा कम्पनी के कर्मियों द्वारा सर्वे किया जा रहा है. जिसे 7 मई 2020 तक पूरा कर लिया जाएगा.