उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव में चलाई जा रही कम्युनिटी किचन, खाना संग राशन भी बांट रहे - कम्युनिटी किचन

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में लॉकडाउन होने पर लोगों को खाने पीने की समस्याए हो रही है. इसके लिए सीएम योगी ने कम्युनिटी किचन हर जनपद में खोलने को कहा था. इसके तहत कई लोगों को खाना बांट रहे हैं. साथ ही जरूरतमंदों को राशन भी दे रहे हैं.

etv bharat
हर जनपद में चलाई जा रही कम्युनिटी किचन

By

Published : Apr 2, 2020, 4:51 PM IST

उन्नाव: कोरोना वायरस के मद्देनजर हुए लॉकडाउन की वजह से लोगों को खाने पीने की दिक्कत हो रही है. इस समस्या को लेकर सीएम योगी ने कम्युनिटी किचन हर जनपद में खोलने को कहा था, जिसके बाद उन्नाव की गंगाघाट नगर पालिका द्वारा क्षेत्र में कम्युनिटी किचन चलाया जा रहा है.

हर जनपद में चलाया जा रहा कम्युनिटी किचन

कम्युनिटी किचन से दिहाड़ी मजदूर, निराश्रित लोगों के साथ ही अन्य लोगों के घर सीधे खाना और खाने का सामान भेजा जा रहा है. गंगाघाट नगर पालिका के इस कम्युनिटी किचन में साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया जा रहा है. लॉकडाउन में लोगों को खाने के अलग-अलग व्यंजन दिनों के हिसाब से दिए जा रहे हैं.

खाना संग जरूरतमंदों को दिया जा रहा राशन

नगर पालिका के चेयरमैन प्रतिनिधि राजेश गुप्ता, सभासद कोई भूखा न सोये इसका ध्यान रख रहे हैं. कम्युनिटी किचन से जुड़े नगर पालिका के मेम्बर किचन और क्षेत्र की पल-पल की अपडेट रख रहे हैं. कम्युनिटी किचन से लोगों के घर खाना सीधे पहुंचेगा. वहीं जरूरतमंद लोगों को राशन भी दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details