उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: दो समुदायों में तनाव के बीच 'डैमेज कंट्रौल' में जुटे वरिष्ठ नागरिक - उन्नाव में सांप्रदायिक तनाव

यूपी के उन्नाव में दो समुदायों के बीच पनपे तनाव को रोकने के लिए जिले के वरिष्ठ नागरिकों ने पहल की है. इसके लिए शहर में एक बैठक की गई जिसमें सभी धर्मों के प्रबुद्ध लोगों ने हिस्सा लिया.

उन्नाव में अमन और शांति के लिए जुटे शहर के प्रबुद्ध लोग.

By

Published : Jul 13, 2019, 1:10 PM IST

उन्नाव: क्रिकेट खेलने को लेकर दो पक्षों के बीच हुए विवाद के बाद जनपद में तनाव का माहौल है. इसे देखते हुए सद्भावना समिति की बैठक का आयोजन किया गया. शहर के गुरूद्वारे में आयोजित इस बैठक में सभी धर्मों के लोगों ने शिरकत की. बैठक में दोनों समुदायों के बीच अमन और भाईचारे को कायम रखने की बात पर सहमति बनी. साथ ही बैठक में मौजूद सभी लोगों ने एकसुर में इस घटना की मजम्मत की.

अमन के लिए जुटे शहर के प्रबुद्ध जन

  • बैठक में शहर काजी, वीएचपी, बजरंग दल के साथ-साथ कई समाजसेवी संगठनों ने हिस्सा लिया.
  • इस बैठक का मुख्य एजेंडा जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखना था.
  • मंच से सभी वक्ताओं ने सभी धर्मों के लोगों को साथ लेकर चलने की अपील की.
  • इसके साथ ही शहर में शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने पर जोर दिया गया.
    उन्नाव में अमन और शांति के लिए जुटे शहर के प्रबुद्ध लोग.

जो घटना हुई थी उससे शहर में तनाव के हालात हैं. इसे देखते हुए हमने अमन और मोहब्बत की वापसी के लिए बैठक की. उन्नाव का इतिहास हमेशा से अमनपंसद और भाईचारे का रहा है इसलिए हम किसी भी सूरत में इस सामाजिक सद्भाव की कड़ी को टूटने नहीं देंगे.
- निशार अहमद, मौलाना

नगर में अमन और शांति के लिए इस बैठक का आयोजन किया गया. इस घटना के बाद से शहर में हालात न बिगड़ें, इस पर चर्चा की गई. साथ ही भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए बातचीत की गई.
- राजकुमार निगम, समाजसेवी

बता दें कि गुरुवार शाम उन्नाव सदर कोतवाली के जीआईसी मैदान में क्रिकेट खेलने को लेकर दो समुदायों में विवाद हो गया था. घटना में कुछ युवकों ने समुदाय विशेष के बच्चों की पिटाई कर दी थी. पुलिस ने पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए 2 नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. शहर में ऐहतियात के तौर पर फोर्स तैनात किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details