उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कमिश्नर और आईजी की उन्नाव में बैठक, अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश - उन्नाव में कोरोना के मामले

उन्नाव जिले में लखनऊ मंडल के कमिश्नर और आईजी ने जिले के जिम्मेदार अफसरों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए. यह बैठक कलेक्ट्रेट के NIC में संपन्न हुई.

लखनऊ मंडल के कमिश्नर मुकेश मेश्राम.
लखनऊ मंडल के कमिश्नर मुकेश मेश्राम.

By

Published : May 17, 2020, 6:29 PM IST

Updated : Jun 17, 2020, 7:10 PM IST

उन्नाव: लखनऊ मंडल के कमिश्नर मुकेश मेश्राम और आईजी जोन एसके भगत ने जिला प्रशासन के साथ मैराथन बैठक की. यह बैठक कलेक्ट्रेट के NIC में हुई. बैठक में डीएम रविन्द्र कुमार, एसपी विक्रान्तवीर, एडीएम राकेश सहित तमाम आलाधिकारी मौजूद रहे. कमिश्नर मुकेश मेश्राम और आईजी एसके भगत ने जिले के जिम्मेदार अफसरों के साथ बैठक में आवश्यक निर्देश दिए.

मजदूरों को रोडवेज बसों से भेजा जा रहा घर
लखनऊ मंडल के कमिश्नर मुकेश मेश्राम ने बातचीत करते हुए प्रवासी मजदूरों को रोडवेज बसों के माध्यम से घर भेजने के निर्देश दिए. वहीं रास्ते में मिले श्रमिकों की मदद कर उन्हें भोजन और पानी की मदद देने को कहा. उन्होंने बताया कि शादी के कार्यक्रम में 10 लोगों की उपस्थिति और लॉकडाउन के पालन के साथ कर सकते हैं.

ऑफिस, फैक्ट्री खोले जा रहे
कमिश्नर मुकेश मेश्राम ने बताया कि सरकारी दफ्तर खुल रहे हैं और प्राइवेट ऑफिस भी 33 फीसदी मैन पावर के साथ खोले जा रहे हैं. वहीं कमिश्नर मुकेश मेश्राम ने बताया कि 50 फीसदी मजदूरों के साथ फैक्ट्रियां खोली जा रही हैं.

Last Updated : Jun 17, 2020, 7:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details