उन्नाव: कोरोना संक्रमण के चलते किए गए लॉकडाउन का निरीक्षण करने सोमवार को एडीजी जोन और कमिश्नर लखनऊ मंडल उन्नाव पहुंचे. निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने सबसे पहले नवाबगंज कस्बे के श्याम लाल इंटर कॉलेज में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान कुछ कमियां मिलने पर जिलाधिकारियों और एसपी को इन्हें जल्द निस्तारित करवाने के निर्देश दिए.
कमिश्ननर ने सीडीओ को मैनुअल राशान बनाने के दिए निर्देश कम्युनिटी किचन का निरीक्षण
एडीजी और कमिश्नर ने उन्नाव शहर में बने कम्युनिटी किचन का निरीक्षण किया. सभी गरीबों और जरूरतमंदों को भोजन मुहैया हो. यह सुनिश्चित किए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए.
जरूरतमंदों को 24 घंटे भोजन देने के कमिश्नर ने जिलाधिकारी को दिए निर्देश 24 घंटे मदद के निर्देश
एडीजी जोन एसएन साबत और कमिश्नर लखनऊ मंडल ने कलेक्ट्रेट में बनाये गए कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया. इस दौरान कमिश्नर ने कंट्रोल रूम में आने वाली शिकायतों को उनके दिए गए नंबर पर बात कर किये गए निस्तारण को भी क्रॉस चेक किया. साथ ही जिम्मेदार अधिकारियों को जरूरतमंदो की 24 घंटे मदद करने के निर्देश दिए.
एडीजी ने कंट्रोल रूम में दर्ज शिकायतों का निस्तारण करने के लिए शिकायतकर्ताओं को फोन करके किया क्रास चेक सीएचसी का किया निरीक्षण
एडीजी और कमिश्नर ने उन्नाव जनपद की सड़कों पर घूम कर लॉकडाउन की व्यवस्था का जायजा लिया. इसके बाद दोनों ही अधिकारी बिछिया ब्लॉक में बने सीएचसी बिछिया का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे.
क्वारंटीन सेंटर का निरीक्षण करते एडीजी घटतौली पर दर्ज करें मुकदमा-कमिश्नर कई शिकायतकर्ताओं ने कमिश्नर से राशन कार्ड ना होने के कारण राशन ना मिल पाने की शिकायत की, जबकि कई शिकायतकर्ताओं ने कोटेदार पर घाटतौली कर निर्धारित यूनिट से एक यूनिट कम राशन देने की भी शिकायत की. इसके बाद कमिश्नर ने डीएम से मामले की जांच करने और दोषी पाए जाने पर कोटेदार पर मुकदमा लिखाने का निर्देश दिया.
एडीजी और कमिश्नर ने उन्नाव में लॉकडाउन की व्यवस्था का लिया जायजा मैनुअल राशन कार्ड बनाने के निर्देश
इसके अलावा कमिश्नर ने डीएम को निर्देश दिए कि डीएसओ से कह कर लोगों का मैनुअल रूप से एक दिन के अंदर राशन कार्ड बनवाएं.
कमिश्नर ने कम्युनिटी किचन का किया निरीक्षण