उन्नावःजनपद के गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र (Ganga Ghat Kotwali area) में स्थित एक निजी कोचिंग सेंटर की छत पर कुछ बच्चे हाईटेंशन लाइन (electric high tension line) की चपेट में आ गए. इससे कोचिंग संचालक समेत दो बच्चे झुलस गए. एक छात्र की इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि दो अन्य लोगों का इलाज किया जा रहा है.
बता दें कि गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र में स्थित आनंद अकादमी कंप्टीशन कोचिंग (Anand Academy Competition Coaching) के संचालक व दो छात्र हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर झुलस गए. यह घटना उस समय हुई जब कोचिंग की छुट्टी हुई थी. छात्र कोचिंग से घर जा रहे थे. वहीं छज्जे के पास लगे कोचिंग के बोर्ड में तेज हवा के झोंके से हाईटेंशन लाइन के तार से बोर्ड में करंट उतर आया. इससे कोचिंग संचालक गोविंद अवस्थी व 2 छात्र आशीष व सुभाष उसकी चपेट में आ गए. उन्हें कानपुर के हैलट अस्पताल (Kanpur Hallet Hospital) में इलाज के लिए भेजा गया. छात्र आशीष को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़ें-पुंछ से राजौरी जा रही बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, 6 की मौत, 25 घायल