उन्नाव : जिले में परिवहन विभाग के नियमों को ताक पर रख कर अवैध रूप से सीएनजी ऑटो सड़कों पर फर्राटा भर रहे हैं, लेकिन विभाग की नजर इन पर नहीं पड़ रही है. हैरानी की बात तो यह है कि सीएनजी पम्प भी बिना परमिट के इन ऑटो के सिलेंडर में गैस भर देते हैं. वहीं अधिकारी इनके खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय सिर्फ कार्रवाई का आश्वासन दे रहे हैं.
दरअसल, उन्नाव शहर में डीजल की परिमिट वाले ऑटो अवैध रूप से सीएनजी सिलेंडर लगाकर लोगों की जिंदगियां दांव पर लगा रहे हैं. शहर भर में लगभग 250 ऑटो इस समय सड़कों पर फर्राटा भर रहे हैं. आरटीओ विभाग से डीजल की परमिट लेकर इन ऑटो संचालकों ने अपने वाहनों में अवैध रूप से गैस सिलेंडर लगवा रखा है, जबकि इन सिलेंडरों की सुरक्षा को किसी भी एजेंसी ने प्रमाणित नहीं किया है.