उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव : सड़कों पर घूम रहे ऑटो बम, दांव पर लगी जिंदगियां - परिवहन विभाग

उन्नाव जिले में परिवहन विभाग की अनुमति के बिना अवैध रूप से सीएनजी ऑटो सड़कों पर चल रहे हैं. इन ऑटो को डीजल की परमिट मिली हुई है. वहीं परिवहन विभाग के अधिकारी इनके खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय सिर्फ कार्रवाई का आश्वासन दे रहे हैं.

सड़क पर दौड़ रहे सीएनजी ऑटो.

By

Published : Feb 2, 2019, 5:43 PM IST

उन्नाव : जिले में परिवहन विभाग के नियमों को ताक पर रख कर अवैध रूप से सीएनजी ऑटो सड़कों पर फर्राटा भर रहे हैं, लेकिन विभाग की नजर इन पर नहीं पड़ रही है. हैरानी की बात तो यह है कि सीएनजी पम्प भी बिना परमिट के इन ऑटो के सिलेंडर में गैस भर देते हैं. वहीं अधिकारी इनके खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय सिर्फ कार्रवाई का आश्वासन दे रहे हैं.

दरअसल, उन्नाव शहर में डीजल की परिमिट वाले ऑटो अवैध रूप से सीएनजी सिलेंडर लगाकर लोगों की जिंदगियां दांव पर लगा रहे हैं. शहर भर में लगभग 250 ऑटो इस समय सड़कों पर फर्राटा भर रहे हैं. आरटीओ विभाग से डीजल की परमिट लेकर इन ऑटो संचालकों ने अपने वाहनों में अवैध रूप से गैस सिलेंडर लगवा रखा है, जबकि इन सिलेंडरों की सुरक्षा को किसी भी एजेंसी ने प्रमाणित नहीं किया है.

जानकारी देते ARTO.

हैरानी की बात तो यह है कि कागजों पर डीजल परमिट लेकर ये ऑटो संचालक सीएनजी पम्प से सिलेंडर में गैस भी भरवा लेते हैं और सड़कों पर फर्राटा भरकर यात्रियों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे है. वहीं सीएनजी वाले ऑटो पर कार्रवाई के बजाय आरटीओ विभाग के अधिकारी जांच की बात कह रहे हैं औ इसे सुरक्षा से खिलवाड़ भी बता रहे हैं, लेकिन अभी तक इन ऑटो संचालकों पर कार्रवाई नहीं की गई. वहीं जब ईटीवी ने सीएनजी ऑटो को लेकर एआरटीओ अनिल त्रिपाठी से पूछा तो उन्होंने बस कार्रवाई का आश्वासन दिया.




ABOUT THE AUTHOR

...view details