उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा अपने स्वार्थ के लिए करती है काम : सीएम योगी - लोकसभा चुनाव 2019

मंगलवार को उन्नाव जिले के बांगरमऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. अपने भाषण के दौरान उन्होंने सपा पर आरोप लगाया कि यह पार्टियां सिर्फ अपने स्वार्थ के लिए काम करती हैं, जनता की भलाई के लिए नहीं.

योगी आदित्यनाथ

By

Published : Apr 23, 2019, 10:06 PM IST

उन्नाव : बांगरमऊ में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि सपा के शासनकाल में अयोध्या, वाराणसी जैसी मुख्य जगहों पर धमाके हुए. वहीं रामपुर में सीआरपीएफ कैंप पर भी हमला हुआ. इस पर सपा ने कोई कार्रवाई नहीं की.

सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित किया.

मुख्यमंत्री योगी ने लोगों से पूछा कि क्या बिजली आती है, पुलिस व्यवस्था ठीक है न? साथ ही उन्होंने कहा कि जब अपनी धरती से प्रधानमंत्री मोदी कोई भाषण देते हैं तो सीने में धमक पाकिस्तान के होती हैं. उन्होंने सेना की जमकर तारीफ की. वहीं विकास के मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की.

उन्होंने सपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये पार्टी सिर्फ अपने स्वार्थ के लिए काम करती है जनता की भलाई के लिए नहीं. साथ ही उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि लोकसभा प्रत्याशी साक्षी महाराज को भारी बहुमत से जिताएं, जिससे मोदी सरकार को मजबूती मिले और मोदी जी आतंकवाद का इस बार राम नाम सत्य कर सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details