उन्नावःजनपद में विधासभा के उपचुनाव होने हैं, जिसको लेकर बीजेपी ने तैयारियां तेज कर दी हैं. इसी क्रम में सोमवार को योगी आदित्यनाथ ने उन्नाव का दौरा किया. बताते चलें कि उन्नाव के बांगरमऊ विधानसभा का उपचुनाव भाजपा के लिए काफी अहम है. बांगरमऊ की सीट पर कुलदीप सिंह सेंगर 2017 में भाजपा से विधायक चुने गए थे. कुलदीप सिंह सेंगर को सजा होने के बाद 2019 में यह सीट खाली हो गई थी.
सीएम ने सोमवार को उन्नाव जनपद को कई सौगातें दी हैं. सीएम योगी ने उन्नाव जनपद के बांगरमऊ संडीला मार्ग का महराजा सातन पासी के नाम पर नामकरण करने की घोषणा की. इसके अलावा सीएम ने पं.विशंभर दयालु त्रिपाठी के नाम पर राजकीय महाविद्यालय रसूलपुर का नामकरण किया. साथ ही अमर शहीद गुलाब सिंह लोधी की विशाल प्रतिमा लगाने की भी घोषणा की है.