उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: सीएम योगी ने किया 190 परियोजनाओं का शिलान्यास - सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में सीएम योगी ने 190 परियोजनाओं का शिलान्यास किया. साथ ही उन्होंने उपचुनाव को लेकर जनसभा को भी संबोधित किया.

सीएम योगी ने किया 190 परियोजनाओं का शिलान्यास.
सीएम योगी ने किया 190 परियोजनाओं का शिलान्यास.

By

Published : Sep 28, 2020, 4:27 PM IST

उन्नाव: जिले की बांगरमऊ विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को सीएम योगी ने 95 करोड़ लागत की 190 परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इस विधानसभा सीट पर उपचुनाव भी होना है. उपचुनाव को लेकर सीएम योगी ने हरदोई मार्ग पर एक राइस मिल में आयोजित जनसभा को भी संबोधित किया. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित, कैबिनेट मंत्री महेंद्र नाथ और सांसद साक्षी महाराज सहित भाजपा के कई विधायक मौजूद रहे.

सीएम योगी ने किया 190 परियोजनाओं का शिलान्यास.


सीएम योगी ने मंडल कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संकट से पूरे देश को बचा पाना एक बहुत बड़ी चुनौती थी, लेकिन लगातार अथक प्रयासों के चलते संक्रमण को कम करने में काफी मदद मिली है. पिछले सप्ताह में 15 हजार लोग स्वस्थ होकर सकुशल घर पहुंचे हैं.

जिले की बांगरमऊ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर ने भारी मतों से जीत दर्ज की थी. दुष्कर्म मामले में दोषी पाए जाने पर सेंगर की सदस्यता निरस्त कर दी गई थी. तभी से यह सीट खाली थी. इस सीट पर होने वाले उपचुनाव में सभी पार्टियां जोरों से तैयारी कर रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details