उन्नाव:जनपद के मदरसों में राष्ट्रगान गायन की शुरुआत हुई. शुक्रवार को तालीम से पहले बच्चों ने राष्ट्रगान का गायन किया. मदरसों के बच्चों और शिक्षकों ने राष्ट्र के प्रति सम्मान दिखाया. बता दें कि योगी सरकार ने सभी मदरसों में राष्ट्रगान अनिवार्य कर दिया है.
योगी सरकार के आदेश के बाद प्रदेश के मदरसा शिक्षा बोर्ड ने सभी मदरसों में राष्ट्रगान अनिवार्य करने के निर्देश जारी कर दिए हैं. जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को मदरसों में राष्ट्रगान गान गायन के निर्देशों के पालन की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसी कड़ी में शुक्रवार को जिले के मदरसों में तालीम की शुरूआत से पहले बच्चों ने राष्ट्रगान गाया.