उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी ने उन्नाव को दी 804 करोड़ की सौगात, देश विरोधी तत्वों पर जमकर साधा निशाना - 804 crore to Unnao

सीएम योगी आज उन्नाव पहुंचे (CM Yogi reached Unnao). उन्होंने उन्नाववासियों को 804 करोड़ रुपये की सौगात दी. साथ ही देश विरोधी तत्वों को भी लताड़ा.

Etv Bharat
उन्नाव पहुंचें सीएम योगी

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 9, 2023, 9:58 PM IST

सीएम योगी ने उन्नाव को दी 804 करोड़ की सौगात

उन्नाव:जिले में सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे. सुमेरपुर ब्लॉक के डौडिया खेड़ा में सीएम ने राजा राव रामबक्श की प्रतिमा का अनावरण किया. उन्नाववासियों को सीएम ने 804 करोड़ रुपये की सौगात दी. इस दौरान सीएम ने पाकिस्तान को आईना दिखाते हुए कहा कि आज जहां भारत नित नए आयाम स्थापित कर रहा है, वहीं पाकिस्तान दो जून की रोटी के लिए तरस रहा है. इसके साथ ही देश के अंदर मौजूद देश विरोधी तत्वों को भी सीएम ने आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि विदेशी जूठन खाकर ये देश के खिलाफ षड़यंत्र करते हैं.

यह भी पढ़े-अंतरराष्ट्रीय कालीन मेले में सीएम योगी ने लाभार्थियों को दिए टूल किट और चेक, बच्चों को दुलारा

सीएम योगी आदित्यनाथ ने राजा राव रामबक्स की अश्वरोही प्रतिमा का अनावरण किया. यहां उन्होंने शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके बाद मंच पर पहुंचे सीएम ने 804 करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं की सौगात जनता को दी. भारत माता की जय के उद्घोष के साथ सीएम योगी ने भाषण शुरू किया. सीएम ने कहा कि हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि भारत की सनातन परंपरा के तहत पित्र पक्ष के अवसर पर राजा राव रामबख्श सिंह की मूर्ति का अनावरण किया गया है. मां चंद्रिका के आशीर्वाद से आज एक बार फिर उन्नाव आने को मिला है.

सीएम ने कहा की एशियन गेम्स में भारत की मेडल प्राप्त करने की सेंचुरी लगी है. पाकिस्तान को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि जहां एक तरफ भारत लगतार वैश्विक शक्ति बन रहा है, वहीं दूसरी तरफ जो पाकिस्तान भारत से लड़ने के लिए आमादा घूम रहा था, वह अब 1 किलो गेहूं और दो रोटी के लिए तरस रहा है. देश विरोधी तत्वों को भी सीएम ने आड़े हाथों लिया. सीएम योगी ने सभी से अपील करते हुए कहा कि फिल्म वैक्सीन वार जरूर देखें. इसमें जहां देश के वैज्ञानिकों के पराक्रम को दिखाया गया है, वहीं विदेशी जूठन पर देश विरोधी तत्वों का पर्दाफाश भी किया गया है.

इसे भी पढ़े-सीएम योगी ने कालीन मेले का किया शुभारंभ, गलीचे का अवलोकन कर बुनकरों की कारीगरी को सराहा

ABOUT THE AUTHOR

...view details