उन्नाव:जिले में सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे. सुमेरपुर ब्लॉक के डौडिया खेड़ा में सीएम ने राजा राव रामबक्श की प्रतिमा का अनावरण किया. उन्नाववासियों को सीएम ने 804 करोड़ रुपये की सौगात दी. इस दौरान सीएम ने पाकिस्तान को आईना दिखाते हुए कहा कि आज जहां भारत नित नए आयाम स्थापित कर रहा है, वहीं पाकिस्तान दो जून की रोटी के लिए तरस रहा है. इसके साथ ही देश के अंदर मौजूद देश विरोधी तत्वों को भी सीएम ने आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि विदेशी जूठन खाकर ये देश के खिलाफ षड़यंत्र करते हैं.
यह भी पढ़े-अंतरराष्ट्रीय कालीन मेले में सीएम योगी ने लाभार्थियों को दिए टूल किट और चेक, बच्चों को दुलारा
सीएम योगी आदित्यनाथ ने राजा राव रामबक्स की अश्वरोही प्रतिमा का अनावरण किया. यहां उन्होंने शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके बाद मंच पर पहुंचे सीएम ने 804 करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं की सौगात जनता को दी. भारत माता की जय के उद्घोष के साथ सीएम योगी ने भाषण शुरू किया. सीएम ने कहा कि हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि भारत की सनातन परंपरा के तहत पित्र पक्ष के अवसर पर राजा राव रामबख्श सिंह की मूर्ति का अनावरण किया गया है. मां चंद्रिका के आशीर्वाद से आज एक बार फिर उन्नाव आने को मिला है.