उन्नाव:उत्तर प्रदेश में विधानसभा की सात सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी नेता जनसभाएं करने लगे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार प्रत्याशियों के समर्थन में रैलियां कर रहे हैं. सीएम योगी अब 27 अक्टूबर को उन्नाव के बांगरमऊ विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करेंगे. इसके लिए बांगरमऊ क्षेत्र में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं.
बांगरमऊ सीट के प्रत्याशी के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ मांगेंगे वोट. सीएम योगी आदित्यनाथ उन्नाव की बांगरमऊ सीट से बीजेपी प्रत्याशी श्रीकांत कटियार के समर्थन में 27 अक्टूबर यानी मंगलवार को शांति मिल मैदान में एक जनसभा करेंगे. शांति मिल मैदान में होने वाले मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. सीएम के कार्यक्रम को लेकर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और जिला प्रशासन के आलाधिकारी जनसभा स्थल पहुंचकर स्थितियों का जायजा ले रहे हैं.
अधिकारियों ने जायजा लिया
बांगरमऊ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के तहत हरदोई-उन्नाव मार्ग के किनारे स्थित शांति मिल मैदान में एक जनसभा का आयोजन होना तय हुआ है. यहां बीजेपी प्रत्याशी श्रीकांत कटियार के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार लोगों से वोट मांगेंगे. सोमवार को जनसभा स्थल का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी रविंद्र कुमार व पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी सहित एडिशनल एसपी विनोद कुमार पांडेय मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने हेलीपैड और मंच सहित लोगों के बैठने की व्यवस्था का जायजा लिया. वहीं प्रदेश के जल शक्ति मंत्री व चुनाव प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह, राज्य मंत्री सुरेश पासी, राज्य मंत्री अजीत पाल, सांसद साक्षी महाराज, जिला अध्यक्ष राजकिशोर रावत, विधायक पंकज गुप्ता और विधायक अनिल सिंह सहित कई भाजपा नेताओं ने मौके पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया.
इसलिए हो रहा उपचुनाव
गौरतलब है कि उन्नाव रेप केस में दोषी पाए गए कुलदीप सिंह सेंगर की विधानसभा सदस्यता समाप्त होने के बाद से बांगरमऊ सीट खाली है. सेंगर बीजेपी के टिकट पर ही जीतकर आए थे. उपचुनाव में बांगरमऊ से भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व जिला अध्यक्ष श्रीकांत कटियार को उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस पार्टी ने 2017 के विधानसभा चुनावों में बांगरमऊ सीट से प्रत्याशी रहीं आरती बाजपेई को उम्मीदवार बनाया है. समाजावादी पार्टी ने सुरेश कुमार पाल को और बहुजन समाज पार्टी ने महेश पाल चुनावी मैदान में हैं.