उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: नुक्कड़ नाटक दिखा कर स्वच्छता अभियान का दिया संदेश - उन्नाव नुक्कड़ नाटक

उन्नाव: नगर पालिका में नुक्कड़ नाटक दिखा कर स्वच्छ भारत का संदेश लोगों को दिया गया. इस कार्यक्रम में नगर पालिका ईओ, सभी सभासद व सदर विधायक पंकज गुप्ता ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की.

नुक्कड़ नाटक दिखा कर स्वच्छता अभियान का दिया संदेश

By

Published : Feb 10, 2019, 11:34 AM IST

उन्नाव में एक अनोखा स्वच्छता अभियान चलाया गया. उन्नाव नगर पालिका ने नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को जागरुक करने का प्रयास किया. इसके लिए स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति बनाई गई. लोगों को जागरुक करने के लिए बाकायदा कलाकारों को बुलाया गया और नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को जागरुक किया गया.

नुक्कड़ नाटक दिखा कर स्वच्छता अभियान का दिया संदेश

इस दौरान सड़क से निकल रहे लोगों का जमावड़ा लगा रहा. लोगों को जागरुक करने के लिए यह भी बताया गया कि घर से निकालने वाला हर सामान बेकार नहीं होता उस सामान का उपयोग भी किया जा सकता है. लोगों को स्क्रैप से बने हुए सामान भी दिखाए गए. शहर के लोगों ने कार्यक्रम में आकर स्वच्छ भारत मिशन के प्रति जानकारी प्राप्त की.

कार्यक्रम में लोगों से स्वच्छता बनाए रखने की अपील की गई और कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सदर विधायक पंकज गुप्ता ने कहा कि 'स्वच्छता हम सबके लिए बहुत महत्वपूर्ण विषय है' उन्होंने कहा कि 'शरीर को निरोग रखने के लिए स्वच्छता बहुत जरूरी है'.

ईओ नगर पालिका रामपूजन श्रीवास्तव ने बताया कि 'स्वच्छता अभियान को लेकर और लोगों को स्वच्छता की जानकारी देने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details