उन्नाव में एक अनोखा स्वच्छता अभियान चलाया गया. उन्नाव नगर पालिका ने नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को जागरुक करने का प्रयास किया. इसके लिए स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति बनाई गई. लोगों को जागरुक करने के लिए बाकायदा कलाकारों को बुलाया गया और नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को जागरुक किया गया.
इस दौरान सड़क से निकल रहे लोगों का जमावड़ा लगा रहा. लोगों को जागरुक करने के लिए यह भी बताया गया कि घर से निकालने वाला हर सामान बेकार नहीं होता उस सामान का उपयोग भी किया जा सकता है. लोगों को स्क्रैप से बने हुए सामान भी दिखाए गए. शहर के लोगों ने कार्यक्रम में आकर स्वच्छ भारत मिशन के प्रति जानकारी प्राप्त की.