उन्नाव:जिले के नगरपालिका में नाला सफाई के नाम पर अफसर जमकर धांधली कर रहे हैं. टेंडर पास कर कागजों पर नालों की सफाई का काम भी शुरू है, पर जमीनी हकीकत कुछ अलग ही है. शहर के सभी नाले पूरी तरह चोक पड़े हुए हैं. बरसात का समय नजदीक है. नालों की सफाई न होने से स्थानीय बेहद परेशान हैं. बरसात होने से शहर में जलभराव जैसे हालात होने की संभावना है. इससे बीमारियां फैलने का डर स्थानीय लोगों को सता रहा है.
उन्नाव: कागजों पर हो रही नालों की सफाई, बढ़ाई लोगों की मुश्किलें - cleanliness of the nala on paper in unnao
नगरपालिका में गंदगी का अंबार लगा है, नालों में पॉलीथीन का कचरा भरा हुआ है. जिम्मेदार अधिकारी सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर जारी होने का दावा कर रहे है.
कागजों पर हो रही नालों की सफाई
नालों की सफाई न होने से स्थानीय चिंतित
- नगरपालिका में अभी तक कहीं भी नाला सफाई का काम शुरू नहीं हुआ है.
- नगरपालिका में छोटे-बड़े नाले पूरी तरह चोक है.
- नाले चोक होने से घरों में पानी घुसने के आसार है.
- पानी घुसने से महामारी फैलने का खतरा बढ़ जाएगा, इसके चलते स्थानीय घबराए हुए हैं.
नाले और छोटी-छोटी नालियों के सफाई की कार्य योजना पूरी तरह बन चुकी है. सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है. बरसात से पहले कार्य पूरा कर लिया जायेगा.
-रामपूजन श्रीवास्तव, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका, उन्नाव