उन्नावः जिले के अजगैन कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार की रात एक तिलक समारोह जमकर मारपीट हो गयी. कार्यक्रम में बार बालाओं का डांस के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया, देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. इसमें 6 लोग घायल हो गए. घायलों को नवाबगंज सीएचसी में भर्ती कराया गया. यहां डॉक्टर ने गंभीर हालत को देखते हुए 1 को जिला अस्पताल रेफर कर दिया. मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है.
बताया जा रहा है कि क्षेत्र में छेड़ा गांव में डीजे पर बार बालाओं के डांस के दौरान दो पक्षों में विवाद और मारपीट हो गया. इसमें लगभग 6 लोग घायल हो गए. सीओ हसनगंज गौरव सिंह ने बताया कि शुक्रवार रात को 10 बजे एक ही परिवार के गजराज पुत्र रामस्वरूप और नीरज पुत्र भगवानदीन व उमेश पुत्र रामबाबू के बीच जमीन बंटवारे को लेकर पहले आपसी कहासुनी हुई. बाद में दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. दोनों पक्षों को सीएससी नवाबगंज भेजकर मेडिकल परीक्षण कराया गया. दोनों पक्षों से प्रार्थना पत्र लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है.