उन्नाव: जहां कोरोना वायरस की वजह से लोगों को खाने पीने की दिक्कत न हो इसके लिए कम्युनिटी किचन बनाए गए हैं. वहीं शुक्रवार को सिटी मजिस्ट्रेट चन्दन कुमार ने शुक्लागंज के कम्युनिटी किचन का औचक निरीक्षण किया.
उन्नाव: कम्युनिटी किचन का सिटी मजिस्ट्रेट ने किया औचक निरीक्षण - सिटी मजिस्ट्रेट चंदन कुमार पटेल उन्नाव
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में शुक्रवार को गंगाघाट नगर पालिका द्वारा क्षेत्र में चलाए जा रहे कम्युनिटी किचन का निरिक्षण सिटी मजिस्ट्रेट ने किया. कम्युनिटी किचन से दिहाड़ी मजदूर, निराश्रित लोगों के साथ ही अन्य लोगों के घर सीधे खाना और खाने का सामान भेजा जा रहा है. गंगाघाट नगर पालिका के इस कम्युनिटी किचन में साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया जा रहा है.
इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट ने वहां बन रहे खाने को देखा. इसके साथ ही वहां से जरूरत मंदों को दिए जाने वाले राशन की भी जानकारी ली. इसके साथ ही सिटी मजिस्ट्रेट ने वहां सैनिटाइजेशन की व्यवस्था भी देखी. सिटी मजिस्ट्रेट ने खाना बना रहे लोगों और गंगाघाट पालिका के मेंबर्स से सोशल डिस्टेनसिंग का ध्यान रखने को कहा.
राशन वितरण प्रणाली का जायजा लेने आए थे. इस दौरान कम्युनिटी किचन का भी जायजा लिया है. यहां खाना सही से बनते मिला है. सैनिटाइजेशन की व्यवस्था भी प्रॉपर मिली है. सोशल डिस्टेनसिंग मेंटेन करने को कहा गया है.
चंदन कुमार पटेल, सिटी मजिस्ट्रेट, उन्नाव