उन्नावः स्टैण्डर्ड स्लाटर हाउस में शुक्रवार को सिटी मजिस्ट्रेट ने छापेमारी की कार्रवाई की. सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा छापेमारी की सूचना के बाद फैक्ट्री में हड़कंप मच गया. डीएम से एक पत्र के माध्यम से शिकायत की गई थी. जिसमें कहा गया था कि स्टैण्डर्ड स्लाटर हाउस ने ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा कर रखा है और उस पर अस्थाई निर्माण भी करवा रखा है. इसी शिकायत की जांच के लिए डीएम ने एक कमेटी बनाकर मामले की जांच के आदेश दिए थे.
पूर्व शिकायत पर खाली करवाई सरकारी जमीन
बीते दिनों जिलाधिकारी उन्नाव को एक पत्र लिख कर शिकायत की गई थी, जिसमें कहा गया था कि दही चौकी औद्योगिक क्षेत्र स्थित स्टैण्डर्ड फ्रोजेन स्लाटर हाउस द्वारा चांदपुर गांव की ग्राम समाज की भूमि पर कब्जा किया गया है. इसके बाद डीएम ने सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में एक टीम बनाकर मामले की जांच के आदेश दिए थे. शुक्रवार को जांच टीम मौके पर पहुंची तो पाया कि दो अलग टुकड़ो में ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा किया गया है. पहला गाटा 4.5 बिस्वा का और दूसरा गाटा 2.5 बिस्वा का था जो इनकी फैक्ट्री की परिधि के अंदर थे.