उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव में तापमान बढ़ने से डायरिया ने पसारे पांव

उन्नाव का जिला अस्पताल इन दिनों डायरिया के मरीजों से पूरी तरह से भरा हुआ है. हालत यह है कि एक बेड पर दो मरीजों का इलाज किया जा रहा है. डायरिया का शिकार सबसे ज्यादा छोटे-छोटे बच्चे हो रहे हैं.

उन्नाव में फैला डायरिया का प्रकोप.

By

Published : Apr 16, 2019, 5:42 PM IST

उन्नाव:भीषण गर्मीऔर सूरज की तपिश से जहां लोग बेहाल हैं, वहीं तापमान बढ़ने से डायरिया ने अपने पांव पसारने शुरू कर दिए हैं. उन्नाव का जिला अस्पताल इन दिनों डायरिया के मरीजों से भरा हुआ है. हालत यह है कि जिला अस्पताल में बेड कम पड़ गए हैं. इसकी वजह से डॉक्टरों को मजबूरन एक बेड पर दो-दो मरीजों को भर्ती कर इलाज करना पड़ रहा है.

उन्नाव में बढ़ रहा डायरिया का प्रकोप.
  • उन्नाव में तापमान बढ़ने से डायरिया का बढ़ रहा प्रकोप.
  • डायरिया के प्रकोप से लोग बुरी तरह बेहाल हैं.
  • जिला अस्पताल के आंकड़ों पर गौर करें तो पिछले 1 महीने में 905 मरीज डायरिया की चपेट में आ चुके हैं.
  • वहीं मौजूदा समय में अस्पताल में एक बेड पर दो-दो मरीजों को भर्ती किया जा रहा है.
  • जिस तरह डायरिया का प्रकोप बढ़ रहा है, उससे कहीं न कहीं हालात बेकाबू हो सकते हैं.
  • जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने लोगों को डायरिया से सावधानी बरतने की सलाह दी है.
  • डायरिया का शिकार सबसे ज्यादा छोटे-छोटे बच्चे हो रहे हैं, जिनका इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है.
  • परिजनों की माने तो अस्पताल में मरीज ज्यादा होने की वजह से एक ही बेड पर दो मरीजों का इलाज किया जा रहा है.

डायरिया से ऐसे करें बचाव

डायरिया से बचने के लिए काफी समय का रखा हुआ भोजन न करें और धूप से बचने की कोशिश करें. डायरिया होने पर ओआरएस का घोल पीना चाहिए और डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.

-एम लाल, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, उन्नाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details