उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्कूल जा रहे 5 साल के बच्चे की बाइक की टक्कर से मौत, आगरा में वाहन ने ऑटो के रौंदा - vehicle crushes auto in Agra

यूपी के आगरा और उन्नाव में भीषण सड़क हादसा हो गया. उन्नाव में जहां स्कूल जा रहे बच्चे की सड़क हादसे में मौत हो गई. वहीं, आगरा में ऑटो में सवार दो लोगों की जान चली गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 15, 2023, 6:28 PM IST

उन्नाव/आगराःउन्नाव में स्कूल जाने के लिए घर से निकले नर्सरी क्लास के बच्चे की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. वहीं, आगरा में अज्ञात वाहन की टक्कर से ऑटो में सवार दो लोगों की मौत हो गई. सूचना पर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है.



उन्नाव के पुरवा थाना क्षेत्र के फतेहगंज निवासी रामकुमार का पांच वर्षीय बेटा आयुष एक निजी स्कूल में नर्सरी में पढ़ता था. आयुष शुक्रवार को स्कूल जाने के लिए घर के बाहर पुरवा- सोहरामऊ मार्ग किनारे खड़ा था, तभी पुरवा की तरफ से बाइक से आ रहे युवक ने टक्कर मार दी. जिससे आयुष सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजन आयुष को एंबुलेंस से लेकर सीएचसी पहुंचे. जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जिला अस्पताल में इलाज के दौरान आयुष की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. आयुष की मौत से मां संगीता, भाई अंश व बहन अनामिका का रो-रोकर बुरा हाल है.

सीओ पुरवा दीपक सिंह ने बताया कि स्कूल जाने के लिए एक बच्चा सड़क पर खड़ा हुआ था. तभी एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दी. टक्कर लगने से बच्चे को काफी चोटें आ गई थी, जिससे उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है. परिजनों से अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है. तहरीर मिलने के बाद बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.

ग्वालियर हाईवे पर अज्ञात वाहन ने ऑटो को रौंदा, 2 की मौत और दो घायल

आगरा में स्थित ग्वालियर हाईवे पर शुक्रवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. हाईवे पर अज्ञात वाहन ने ऑटो को पीछे रौंद दिया, जिसकी वजह से मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गयी. वहीं, दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं. पुलिस राहत बचाव कार्य मे जुटी है. सूचना पर एसीपी सैंया पीके राय भी तत्काल मौके पर पहुंच गए. उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि एक अज्ञात वाहन ने ऑटो को पीछे से टक्कर मार दी है. तत्काल सैंया और इरादत नगर पुलिस मौके पर पहुंची. दुर्घटना में घायल लोगों को रेसक्यू किया गया. सभी को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया. अस्पताल में ऑटो चालक और एक महिला को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. जबकि दो सवारियां घायल हैं. वाहन ने पीछे से ऑटो को टक्कर मारी, जिससे सवारियां ऑटो में ही फंस गई. एसीपी का कहना है कि हादसें में मृत लोगों की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहा हैं. वही घायलों को परिजनों को सूचित कर दिया गया है. अभी स्थिति नियंत्रण में हैं और हाईवे को सुचारू रूप से शुरू कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें-बलरामपुर में घने कोहरे में यात्रियों से भरी बस खाई में पलटी, 2 की मौत, 20 लोग घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details