उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: मुख्य विकास अधिकारी की चिट्ठी से मचा हड़कंप, शिक्षा अधिकारियों पर वसूली का आरोप - उन्नाव खंड शिक्षा विभाग

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में मुख्य विकास अधिकारी ने शिक्षा विभाग में कॉम्पोजिट ग्रांट में हुए घोटाले को लेकर एक चिट्ठी जारी की है. चिट्ठी में खंड शिक्षा अधिकारियों पर अध्यापकों से वसूली करने का आरोप लगा है.

बेसिक शिक्षा विभाग को जारी किया गया पत्र.

By

Published : Oct 19, 2019, 11:20 PM IST

उन्नाव:जिला बेसिक शिक्षा विभाग में कॉम्पोजिट ग्रांट में हुए 13 करोड़ के घोटाले को लेकर मुख्य विकास अधिकारी की एक चिट्ठी से शिक्षा विभाग में हड़कम्प मच गया है. दरअसल मुख्य विकास अधिकारी ने अपनी चिट्ठी में बदहाल शिक्षा व्यवस्था का जिक्र करते हुए शिक्षा अधिकारियों पर वसूली का आरोप लगाया है. मुख्य विकास अधिकारी की मानें तो अध्यापक विद्यालय न आने के बदले में खंड शिक्षा अधिकारी उनसे वसूली करते हैं.

बेसिक शिक्षा विभाग को जारी किया गया पत्र

शिक्षा अधिकारियों पर लगा वसूली का आरोप
उन्नाव के बेसिक शिक्षा विभाग में मुख्य विकास अधिकारी प्रेम रंजन की एक चिट्ठी ने हड़कम्प मचा दिया है. दरअसल बदहाल शिक्षा व्यवस्था का जिक्र करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने अपनी चिट्ठी में जहां विद्यालयों में शिक्षक की लापरवाही की बात कही है तो दूसरी तरफ विद्यालयों में शिक्षक की अनुपस्थिति को लेकर भी चिंता जाहिर की है.

खास बात ये है कि मुख्य विकास अधिकारी ने अपनी चिट्ठी में खंड शिक्षा अधिकारियों पर शिक्षकों से वसूली करने का आरोप लगाया है. चिट्ठी में लिखा गया है कि ज्यादातर विद्यालयों में शिक्षक नहीं आते हैं और वह खंड शिक्षा अधिकारी को सुविधा शुल्क देकर अपनी उपस्थिति दर्ज करवा लेते हैं. यह स्थित बेहद चिंता का विषय है.

इसे भी पढ़ें:- उन्नाव: विवाहिता की मौत पर परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

ABOUT THE AUTHOR

...view details