उन्नाव : 'शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मरने वालों का यही अंतिम निशा होगा'. इन्हीं पंक्तियों को सच साबित करते हुए उन्नाव के बदरका गांव में 7 जनवरी को स्वतंत्रता संग्राम के पुरोधा शहीद चंद्र शेखर आजाद का 7 जनवरी को 116वां जन्म दिवस मनाया गया.
आपको बता दें, उन्नाव के बदरका गांव में स्वतंत्रता संग्राम के पुरोधा शहीद ए वतन चंद्रशेखर आजाद का जन्म दिवस समारोह सदैव राष्ट्र रक्षा दिवस के रूप में मनाया जाता है. यह कार्यक्रम 3 दिन चलता है. इसमें सरकारी व निजी रूप से कई कार्यक्रमों का आयोजन होता है एवं भव्य मेले का भी आयोजन कराया जाता है. यहां दूर-दूर से लोग इस उत्सव में शामिल होते हैं. वही. आज इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित शामिल हुए. इस जन्मोत्सव कार्यक्रम में आए हुए लोगों को उन्होंने संबोधित भी किया.
यूपी के विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने चंद्रशेखर आजाद के जीवन के अद्भुत पहलुओं को लोगों के बीच में साझा किया. वहीं, कार्यक्रम के उपरांत मीडिया से बात करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ह्रदय नारायण दीक्षित ने बताया कि उन्नाव के बदरका गांव में 7 जनवरी को अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की स्मृति में कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. इस कार्यक्रम में चंद्र शेखर आजाद के बलिदान को याद करते हुए, उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की जाती है व उनके कर्तव्य पथ पर चलने के लिए लोगों को प्रेरित किया जाता है.