उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: सरकार की पहल से अब माटी कला को मिलेगा नया आयाम - unnao latest news

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में कलेक्ट्रेट भवन में उत्तर प्रदेश माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष धर्मवीर प्रजापति ने माटी कला को बढ़ावा देना और कामगारों के जमीन पर हुए अवैध कब्जों के संदर्भ में अपर जिलाधिकारी को दिशा निर्देश दिए.

उत्तर प्रदेश माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष धर्मवीर प्रजापति

By

Published : Sep 14, 2019, 11:09 AM IST

उन्नाव:जनपद के कलेक्ट्रेट भवन में स्थित पन्नालाल हाल में उत्तर प्रदेश माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष धर्मवीर प्रजापति ने माटी कला से जुड़े कामगारों को आवंटित पट्टों की वस्तु स्थिति उनकी संख्या और उन पर हुए अवैध कब्जों के संदर्भ में अपर जिलाधिकारी को दिशा निर्देश दिए. उन्होंने यह भी कहा कि जहां ज्यादा संख्या में माटी कला से जुड़े लोग कार्य कर रहे हैं, उनका ध्यान रखा जाय.

उत्तर प्रदेश माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष.

जानें बैठक की मुख्य बातें-

  • जनपद के कलेक्ट्रेट भवन में उत्तर प्रदेश माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष ने विभिन्न अधिकारियों के साथ बैठक की.
  • माटी कला से जुड़े लोगों को पानी, आवास, आयुष्मान-कार्ड सरकार द्वारा दिए जा रहे हैं.
  • सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ इन माटी कला के कामगारों को दिया जाए.
  • अपर जिलाधिकारी ने बताया कि कुल आवंटन का लक्ष्य के सापेक्ष 73 लोगों को पट्टा आवंटित कर दिया गया है.
  • मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि प्रतिबंधित प्लास्टिक पॉलिथीन के बड़े स्टाक रखने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें -हिंदी दिवस: यहां हर बच्चों के मन में बसते हैं दिनकर, कंठस्थ हैं उनकी रचनाएं

सरकार की मंशा के अनुसार अब माटी कला को बढ़ावा दिया जाएगा. माटी कला के कामगारों को हर संभव सरकार मदद करेगी. तहसील दिवस पर तहसीलों में मिट्टी के बर्तनों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी. मिट्टी के बर्तन के उपयोग से हम सब स्वस्थ और सेहतमंद रहेंगे. मिट्टी के बर्तन का प्रयोग हमें अनेक बीमारियों से बचाता है.
- धर्मवीर प्रजापति, अध्यक्ष माटी कला बोर्ड

ABOUT THE AUTHOR

...view details