उन्नाव:माखी रेप कांड मामले में सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद सीबीआई ने अपनी जांच तेज़ कर दी है और रेप कांड मामले में उन्नाव से पुलिसकर्मियों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. इससे पुलिसकर्मियों में हड़कंप मचा है. यही वजह है कि पुलिस के अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. हालांकि जानकारी के अनुसार 22 पुलिसकर्मियों को शुक्रवार को सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया है.
उन्नाव रेप केस: सीबीआई ने पुलिसकर्मियों को पूछताछ के लिए बुलाया - माखी रेप केस
उन्नाव रेप केस मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अब जांच प्रक्रिया तेज हो गई है. सीबीआई ने माखी थाने के सभी पुलिसकर्मियों को लखनऊ बुलाया है.
उन्नाव के माखी रेप कांड मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जहां सीबीआई को 7 दिनों में रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं. वहीं सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश के बाद सीबीआई ने अपनी जांच तेज़ करते हुए माखी रेप कांड से जुड़े 22 पुलिसकर्मियों को शुक्रवार को पूछताछ के लिए बुला लिया, जिसमें कुछ माखी थाने में तैनात पुलिसकर्मी और कुछ लाइन में तैनात पुलिसकर्मियों के साथ ही पीड़ित परिवार की सुरक्षा में तैनात पुलिस भी शामिल हैं. हालांकि इस पूरे मामले में पुलिस के अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.