उन्नाव: मियागंज ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत पुरवा में मवेशियों की ठंड की वजह से ठिठुर- ठिठुर कर उनकी मौत हो रही है और बाद में उनके शव की भी दुर्गति हो रही है. जिले में गौशाला बनी होने के बावजूद भी आवारा मवेशी ठंड, प्यास, भूख की वजह से मरने को मजबूर हैं. वहीं जिले को गौशाला के नाम पर लाखों रुपयों का बजट भी दिया जा रहा है.
- ग्राम पंचायत पुरवा में मवेशियों की ठंड से लगातार मौत हो रही है.
- जिले में कई गौशाला बने होने के बाद भी आवारा पशु सड़कों पर धूम रहे हैं.
- गौशाला के नाम पर जिले को लाखों रुपयों का बजट दिया जा रहा है, तब भी अन्ना जानवरों का बुरा हाल है.