उन्नाव:सोमवार रात सोहरामऊ थाना क्षेत्र स्थित जैतीपुर गांव में चोरों ने जमकर अपना कहर बरपाया. दरअसल चोरों ने छत के रास्ते दो घरों में घुसकर लाखों के जेवरात सहित लगभग सवा लाख रुपये की नकदी पार कर दी. परिजनों ने सुबह देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था और नकदी तथा जेवरात गायब थे. आनन-फानन में परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच-पड़ताल शुरू कर दी.
उन्नाव में चोरी की घटनाओं पर पुलिस लगाम नहीं लगा पा रही है. आए दिन हो रही चोरी की घटनाओं से जहां एक ओर उन्नाव वासियों में खौफ का माहौल है. वहीं दूसरी ओर पुलिस की कार्यशैली को लेकर लोगों में आक्रोश भी बढ़ता जा रहा है. सोमवार रात चोरों ने सोहरामऊ थाना क्षेत्र में स्थित जैतीपुर गांव के रहने वाले रामसाहू तथा हरिशंकर बाजपेई के घरों से लगभग सवा लाख रुपये नकद तथा लगभग दो लाख के जेवरात, मोबाइल व अन्य महंगे सामान चोरी कर लिए. वारदात के वक्त दोनों परिवार अपने-अपने घरों में सो रहे थे.
उन्नाव में चोरों ने दो घरों से नकदी और जेवर चुराए - सोहरामऊ थाना
उन्नाव के सोहरामऊ थाना क्षेत्र के गांव में चोरों ने दो घरों में घुसकर लाखों के जेवरात सहित लगभग सवा लाख रुपये की नकदी चोरी कर ली.
घर में बिखरा पड़ा सामान.
वहीं सुबह होने पर जब कमरे में गए तो देखा पैसे व जेवरात गायब हैं. परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची सोहरामऊ पुलिस ने जांच-पड़ताल करके चोरों को पकड़ने के लिए टीमें लगाकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.