उन्नाव: जिले में कई ऐसे लोग हैं जो लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं और पुलिस के रोकने पर अभद्रता भी कर रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है. एक परिवार के दो सदस्य लॉकडाउन का पालन न करते हुए उसे सरकार का दुष्प्रचार बता रहे थे.
इन लोगों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. उप जिलाधिकारी ने बताया कि बीघापुर में दो युवक लॉकडाउन के उल्लंघन के साथ अभद्रता भी कर रहे थे, जिसकी जानकारी उन्होंने बीघापुर थानाध्यक्ष को दी.
उन्होंने बताया कि ग्रामसभा कुंदनपुर विकासखंड सुमेरपुर में दिल्ली से दो युवक रविंद्र कुमार और नरेंद्र कुमार आए हैं. ये दोनों ही लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे और गांववालों को भी लॉकडाउन का पालन करने से रोक रहे हैं.
ये गांववालों को भ्रमित कर कह रहे हैं कि ये सरकार का दुष्प्रचार है और इसका पालन करना जरूरी नहीं है. रविंद्र कुमार व नरेंद्र कुमार को कोरोना वायरस से बचाव लिए प्राइमरी विद्यालय कुंदनपुर में क्वारंटाइन किया गया तो इन लोगों ने अभद्रता की. वहीं ड्यूटी पर मौजूद शशि मोहन मिश्रा ग्राम पंचायत अधिकारी ने इन पर अधिनियम की धारा 188, 504,505 और 511 के तहत एफआईआर दर्ज कराई है.