उन्नाव: फरवरी माह में चंपापुरवा के मनसुख खेड़ा मोहल्ला निवासी एक किशोर का शव कटरी स्थित एक सरसों के खेत में खून से लथपथ मिला था. इस मामले में परिजनों ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. इस मामले पर संज्ञान लेते हुए सीजेएम ने भाजपा सभासद महेश निषाद समेत चार पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है. गंगा घाट पुलिस कई दिनों तक इस आदेश को दबाए रही. बेहद दबाव के कारण गंगाघाट पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
थाने में सुनवाई न होने पर परिजनों ने न्यायालय का लिया सहारा
28 फरवरी को चंपापुरवा के मनसुख खेड़ा निवासी सुरेश निषाद का 14 वर्षीय बेटा कटरी सुबह भैंस चराने गया था. दोपहर बाद अचानक खबर फैल गई थी कि किशोर को किसी जंगली जानवर ने हमला कर घायल कर दिया है. यह सुनकर तमाम लोग मौके पर पहुंचे,और उसका गला कटा पाया गया. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था.
यह भी पढ़े-छात्रा से छेड़छाड़ का विरोध करने पर दबंगों ने भाई को किया लहूलुहान, हिरासत में तीन आरोपी