उन्नावः जिले के सदर कोतवाली में जबरन धर्मांतरण कराने का मामला सामने आया है. आरोप है कि आरोपी युवक ने युवती को शादी का झांसा देकर अपने साथ भागा ले गया था. वह कचहरी परिसर में वकील से कोर्ट मैरिज का कागज तैयार करा रहा था. तभी युवती के मामा हिन्दू संगठन के पदाधिकारियों के साथ पहुंच गए. लव जिहाद की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है. साथ ही युवती को महिला पुलिस थाने लेकर चली गई.
धर्म परिवर्तन का आरोप
सदर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाली हिन्दू युवती को पड़ोस का रहने वाला दूसरे समुदाय का युवक मंगलवार की सुबह घर से बहला फुसलाकर साथ लेकर चला गया. उधर युवती के घर पर न होने पर उसके मामा ने खोजबीन शुरू की. शाम करीब 3 बजे मामा को पता चला कि पड़ोस के रहने वाले युवक ने अपनी मां के साथ कचहरी में एक वकील के चैम्बर में हैं. जहां उसकी भांजी भी मौजूद है. मामा हिन्दू संगठन के पदाधिकारियों के साथ भांजी की तलाश करते हुए कचहरी पहुंचे तो कोर्ट मैरिज के कागज तैयार होते देख उनके होश उड़ गए.
इसे भी पढ़ें- अस्पताल में कोरोना संक्रमित शवों पर चोरों की नज़र