उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हिन्दू युवती का जबरन धर्मांतरण कराने का आरोप, युवक गिरफ्तार - लव जिहाद

उन्नाव में लव जिहाद का मामला सामने आया है. आरोप है कि अपने प्रेम जाल में फंसाकर दूसरे समुदाय का एक युवक हिंदू युवती को बुलाकर साथ ले गया था. मामले की जानकारी होने पर हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने कचहरी परिसर में हंगामा किया.

लव जिहाद.
लव जिहाद.

By

Published : May 25, 2021, 10:56 PM IST

उन्नावः जिले के सदर कोतवाली में जबरन धर्मांतरण कराने का मामला सामने आया है. आरोप है कि आरोपी युवक ने युवती को शादी का झांसा देकर अपने साथ भागा ले गया था. वह कचहरी परिसर में वकील से कोर्ट मैरिज का कागज तैयार करा रहा था. तभी युवती के मामा हिन्दू संगठन के पदाधिकारियों के साथ पहुंच गए. लव जिहाद की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है. साथ ही युवती को महिला पुलिस थाने लेकर चली गई.

धर्म परिवर्तन का आरोप

सदर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाली हिन्दू युवती को पड़ोस का रहने वाला दूसरे समुदाय का युवक मंगलवार की सुबह घर से बहला फुसलाकर साथ लेकर चला गया. उधर युवती के घर पर न होने पर उसके मामा ने खोजबीन शुरू की. शाम करीब 3 बजे मामा को पता चला कि पड़ोस के रहने वाले युवक ने अपनी मां के साथ कचहरी में एक वकील के चैम्बर में हैं. जहां उसकी भांजी भी मौजूद है. मामा हिन्दू संगठन के पदाधिकारियों के साथ भांजी की तलाश करते हुए कचहरी पहुंचे तो कोर्ट मैरिज के कागज तैयार होते देख उनके होश उड़ गए.

इसे भी पढ़ें- अस्पताल में कोरोना संक्रमित शवों पर चोरों की नज़र

परिजनों ने हिन्दू संगठनों के साथ किया हंगामा

हिंदू संगठन के नेताओं व युवती के मामा ने हंगामा शुरू कर दिया. इस बीच पुलिस को लव जिहाद की सूचना दी गई. लव जिहाद की सूचना से हड़कंप मच गया और भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गई. इस बीच युवक युवती को लेकर भागने लगा. पुलिस कर्मियों ने युवक और युवती को पकड़ लिया. युवती के मामा ने आरोप लगाया है कि युवक और उसकी मां भांजी को बहला फुसलाकर धर्म परिवर्तन करा रहे थे.

जांच कर की जाएगी आगे की कार्रवाई

CO सिटी कृपाशंकर ने बताया कि सदर कोतवाली क्षेत्र में एक विशेष समुदाय के लड़के के द्वारा एक लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का मामला आया है. लड़की के परिजन की तहरीर के आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details