उन्नाव में चार बच्चों की मौत के मामले में नया खुलासा. उन्नाव : जिले में 19 नवंबर को चार बच्चों की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है. पिता ने कहा है कि करंट से नहीं, उसने ही अपने बच्चों को मार डाला है. इसका एक वीडियो शुक्रवार को वायरल हो गया. हालांकि ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता. वहीं पुलिस ने इस बाबत बच्चों के पिता से पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया. पुलिस का कहना है कि बिसरा रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
करंट से चार बच्चों की मौत की बात आई थी सामने
बता दें कि उन्नाव के बारासगवर थाना क्षेत्र स्थित लालमन खेड़ा गांव में वीरेंद्र कुमार के चार बच्चों की मौत हो गई थी. इन बच्चों पर पंखा गिरा हुआ था. जिसके बाद यह बात सामने आई कि उनकी मौत करंट लगने से हुई है. साथ ही बच्चों के मां-बाप भी किसी पर हत्या का संदेह नहीं जाता रहे थे. जब चारों बच्चों के शव का पोस्टमार्टम हुआ तो तीन बच्चों की करंट से मौत होने की बात सामने आई थी. फिर भी पुलिस ने जांच के लिए विसरा सुरक्षित करके प्रयोगशाला भेजा था, जिससे मृत्यु का कारण स्पष्ट हो सके. अभी तक जांच रिपोर्ट तो नहीं आई है.
पिता का वीडियो वायरल होने के बाद घटनाक्रम में आया मोड़
बच्चों के पिता वीरेंद्र कुमार का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह कह रहा है कि उसके बच्चों की मौत करंट लगने से नहीं हुई है, बल्कि उसने ही सल्फास की दवा सुंघाकर सबको मौत के घाट उतार दिया. वह कह रहा है कि उसने घर जाकर पहले बच्चों को सल्फास सुंघाई एवं उसके बाद गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया. उसे कुछ समझ नहीं आ रहा था, ऐसा लग रहा था कि सबको मार दो. इस वीडियो के सामने आने के बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर सवाल उठ रहे हैं.
पुलिस ने पूछताछ के बाद पिता को छोड़ा
इधर पिता का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस भी एक्शन में आई. वीरेंद्र को हिरासत मे लेकर पूछताछ की. हालांकि बाद में उसे छोड़ दिया. सीओ सिटी आशुतोष कुमार का कहना है कि पिता तीन बार अपने बयान बदल चुका है. वह अपने होशोहवास में नहीं है. विसरा रिपोर्ट का इंतजार है. इसके बाद ही पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.
यह भी पढ़ें : उन्नाव में दिल दहलाने वाली घटना : पंखे में उतरे करंट से चार बच्चों की मौत, सभी सगे भाई-बहन
यह भी पढ़ें : उन्नाव में करंट से चार बच्चों की मौत से मां-बाप बदहवास, घर का सूना आंगन देख फूट-फूटकर रोते रहे