उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जज से मारपीट करने वाले वकीलों पर दर्ज हुआ संगीन धाराओं में मुकदमा - वकीलों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

उन्नाव में बुधवार और गुरुवार को पॉक्सो कोर्ट के न्यायाधीश प्रहलाद टंडन के साथ हुए बदसलूकी में शुक्रवार को सदर कोतवाली पुलिस ने न्यायाधीश की तहरीर पर 26 नामजद और अज्ञात वकीलों के खिलाफ गंभीर धाराओं में दो मुकदमें दर्ज किए हैं.

उन्नाव कोतवाली.
उन्नाव कोतवाली.

By

Published : Mar 27, 2021, 12:39 AM IST

उन्नावःजिले की पॉस्को कोर्ट में तैनात जज प्रहलाद टंडन के साथ बुधवार को कुछ वकीलों ने बदसलूकी की थी. वहीं अगले दिन भी उन्नाव की बार एसोसिएशन के अध्यक्ष की अगुवाई में भारी संख्या में वकीलों ने जज के चैम्बर में पहुंच कर जज के साथ गाली गलौज और मारपीट की थी. इसको लेकर जज ने पुलिस को दो तहरीर दी थी.

वकीलों पर मुकदमा दर्ज.

जिला जज के समझौते के बावजूद भी नहीं सुलझा मामला

उन्नाव के जिला जज ने वकील और जज को बैठाकर इस मामले को सुलझाने का प्रयास गुरुवार को किया था, लेकिन पॉक्सो कोर्ट के जज प्रहलाद टंडन ने समझौते से इनकार करते हुए पुलिस से मुकदमा दर्ज करने को कहा था. इस पर पुलिस ने गुरुवार को मुकदमा नहीं दर्ज किया था.

इस्तीफा देने के बाद दर्ज हुआ मुकदमा

वहीं गुरुवार को मुकदमा दर्ज न होने से आहत पॉक्सो कोर्ट के जज प्रहलाद टंडन ने शुक्रवार दोपहर अपना इस्तीफा हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश को भेज दिया. इसके बाद उन्नाव पुलिस हरकत में आई और जज की तहरीर पर दो मुकदमें पंजीकृत करते हुए कार्रवाई को आगे बढ़ा दिया.

गंभीर धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा

वहीं पहला मुकदमा दिनांक 24.3.2021 को प्रहलाद टंडन विशेष न्यायालय पॉक्सो एक्ट उन्नाव के द्वारा अपने साथ हुए गाली गलौज के सम्बन्द्ध में एक तहरीर दी गई थी. जिस पर मुकदमा अपराध संख्या 272/21 धारा 332, 353,504, 506 आईपीसी का 7CL A एक्ट बनाम राम शंकर सिंह अध्यक्ष बार एसोसिएशन, हरि सिंह और अन्य अधिवक्ताओं के विरुद्ध थाना कोतवाली पर जांचों प्रान्त अभियोग पंजीकृत किया गया है.

इसे भी पढ़ें-रेप के बाद महिला सहित 3 को उतारा था मौत के घाट, मिली फांसी की सजा

जज की तहरीर पर दूसरा मुकदमा गाली गलौज मारपीट मोबाइल छीन लेने आदि के सम्बन्द्ध में मुकदमा अपराध संख्या 273/2021 धारा 332,353,504,506,394,427 आईपीसी का 7CL A एक्ट के अंतर्गत बार अध्यक्ष राम शंकर सिंह यादव, महामंत्री जितेंद्र सिंह, पूर्व बार सतीश शुक्ला, पूर्व बार अध्यक्ष गिरीश मिश्रा, सहित अन्य अधिवक्ताओ में विनोद पाठक, सुरेश तिवारी ,हरी सिंह, महेंद्र बहादुर सिंह, गुलाब सिंह, बृजेंद्र शुक्ला, धर्मेंद्र त्रिवेदी, वीरेंद्र सिंह, अशोक कुमार शुक्ला, रामप्रताप लोधी, राम सुमेर यादव, ओम प्रकाश अवस्थी, चंदन, अजय द्विवेदी, रूप नारायण सिंह, जितेंद्र, अनिल कुमार राजपूत, योगेंद्र कुमार, शिव शंकर निषाद, पीके दीक्षित ,आफताब अहमद एवं अन्य लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है.

जज की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा

मीडिया से बात करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक शशांक शेखर सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उन्नाव के पॉक्सो कोर्ट में जज के साथ वकीलों के द्वारा की गई मारपीट और गाली गलौज करने को लेकर जज की तहरीर पर आज वकीलों के ऊपर दो मुकदमे दर्ज किए गए हैं.

इसे भी पढ़ें-जज और वकीलों के बीच हुआ विवाद, जानें किसकी मध्यस्थता के बाद सुलझा

ABOUT THE AUTHOR

...view details