उन्नाव:जहां शासन और प्रशासन रात दिन एक कर के लोगों को कोरोना से बचाव के लिये जागरूक करने में लगा हुआ हैं. वहीं प्रशासन ने शादी समारोह में भी भीड़ न एकत्रित करने की हिदायत दे रखी हैं, लेकिन उन्नाव के सदर कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक निजी गेस्ट हाउस के संचालक के द्वारा सरकारी आदेश की अवहेलना की गई. जहां गेस्ट हाऊस में शादी समारोह का आयोजन करने पर जिले के प्रशासन ने मुकदमा दर्ज कराया है.
मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम ने गेस्ट हाउस संचालक से कोरोना से बचाव को लेकर जारी की गई एडवाइजरी के बारे में बात की. साथ ही समारोह में आने वाले लोगों को कोरोना से बचाव के लिए की गई व्यवस्था को लेकर जानकारी ली, जिसमें पता चला कि गेस्ट हाऊस संचालक के द्वारा समारोह में आने वाले लोगों को संक्रमण से बचाने के लिये कोई भी प्रबंध नहीं किए गए हैं. इसको लेकर उन्नाव के जिलाधिकारी के आदेश पर सिटी मजिस्ट्रेट ने सदर कोतवाली में संबंधित गेस्ट हाउस संचालक के विरुद्ध एक मुकदमा दर्ज कराया है.