उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: कोरोना पर लापरवाही पड़ी भारी, गेस्ट हाउस संचालक पर दर्ज मुकदमा - गेस्ट हाउस संचालक

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में शासन की तरफ से स्पष्ट निर्देश दिए गए की कोरोना से बचाव के लिए कोई भी भीड़ नहीं इकठ्ठा करेगा. इसके बावजूद भी एक गेस्ट हाउस संचालक के द्वारा शादी समारोह का आयोजन कराया गया, जिसको लेकर जिलाधिकारी के निर्देशन पर गेस्ट हाउस संचालक पर मुकदमा दर्ज कराया गया.

कोरोना पर लापरवाही
गेस्ट हाउस संचालक पर किया गया मुकदमा दर्ज.

By

Published : Mar 23, 2020, 6:06 PM IST

उन्नाव:जहां शासन और प्रशासन रात दिन एक कर के लोगों को कोरोना से बचाव के लिये जागरूक करने में लगा हुआ हैं. वहीं प्रशासन ने शादी समारोह में भी भीड़ न एकत्रित करने की हिदायत दे रखी हैं, लेकिन उन्नाव के सदर कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक निजी गेस्ट हाउस के संचालक के द्वारा सरकारी आदेश की अवहेलना की गई. जहां गेस्ट हाऊस में शादी समारोह का आयोजन करने पर जिले के प्रशासन ने मुकदमा दर्ज कराया है.

गेस्ट हाउस संचालक पर किया गया मुकदमा दर्ज.
गेस्ट हाउस के मालिक पर मुकदमा दर्जजिले में सदर कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक गेस्ट हाउस उस समय पर प्रशासन की कार्रवाई का शिकार हो गया जब पुलिस प्रशासन रात में गश्त करते हुए लोगों को जागरूक कर रही थी. उसी समय पुलिस को पता चला कि सदर कोतवाली क्षेत्र में तकी नगर मोहल्ले में स्थित एक गेस्ट हाउस में शादी समारोह का आयोजन किया गया है.

मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम ने गेस्ट हाउस संचालक से कोरोना से बचाव को लेकर जारी की गई एडवाइजरी के बारे में बात की. साथ ही समारोह में आने वाले लोगों को कोरोना से बचाव के लिए की गई व्यवस्था को लेकर जानकारी ली, जिसमें पता चला कि गेस्ट हाऊस संचालक के द्वारा समारोह में आने वाले लोगों को संक्रमण से बचाने के लिये कोई भी प्रबंध नहीं किए गए हैं. इसको लेकर उन्नाव के जिलाधिकारी के आदेश पर सिटी मजिस्ट्रेट ने सदर कोतवाली में संबंधित गेस्ट हाउस संचालक के विरुद्ध एक मुकदमा दर्ज कराया है.

इसे भी पढ़ें-उन्नाव में जनता कर्फ्यू की समय सीमा समाप्त होते ही सड़कों पर बढ़ने लगी हलचल

जैसा कि शासन की तरफ से स्पष्ट निर्देश हैं कि कोरोना से बचाव के लिए कोई भी भीड़ नहीं इकठ्ठा करेंगा, क्योंकि यह वायरस जिसने महामारी का रूप ले रखा है इसके बावजूद भी एक गेस्ट हाउस संचालक के द्वारा शादी समारोह का आयोजन कराया जा रहा था, जिसको लेकर उन्नाव जिलाधिकारी के निर्देशन पर सदर कोतवाली में धारा 188 और 269 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है.
-चन्दन पटेल, सिटी मजिस्ट्रेट, उन्नाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details