उन्नाव: जिले के असोहा थाना क्षेत्र की घटना में दो लड़कियों की मौत और एक लड़की जो अभी अस्पताल में भर्ती है उसके बारे में गलत ट्वीट करने वाले डॉ. उदित राज पर उन्नाव पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. उन्नाव पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस घटना से संबंधित जो भी भ्रामक या गलत पोस्ट करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
उन्नाव की घटना पर भ्रामक ट्वीट करने वाले डॉ. उदित राज पर मुकदमा दर्ज - उन्नाव ताजा समाचार
यूपी के उन्नाव में ग्राम बबुरहा में हुई घटना के संबंध में डॉ. उदित राज (@Dr_Uditraj) नामक ट्विटर हैण्डल से गलत और भ्रामक खबर फैलाने के संदर्भ में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने कहा कि इस घटना संबंध में जो भी भ्रामक या गलत पोस्ट करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
आक्रोश फैलाने वाली की थी पोस्ट
17 फरवरी 2021 को जनपद उन्नाव के थाना असोहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बबुरहा में घटित घटना के संबन्ध में डॉ. उदित राज (@Dr_Uditraj) नामक ट्विटर हैण्डल से गलत, भ्रामक और आम जनमानस में आक्रोश फैलाने वाली पोस्ट की गई थी. वास्तविक तथ्यों से परे पोस्टमार्टम आदि साक्ष्यों की उपेक्षा करते हुए मृतकाओं के साथ बालात्कार होने और उनके शवों को घर वालों की मर्जी के खिलाफ जला दिए जाने के विषय में अफवाह से आम जनमानस में आक्रोश उत्पन्न करने का प्रयास किया गया है.
हुई कार्रवाई