उन्नाव: जिले में ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. ट्रैफिक सिपाही के साथ बदसलूकी करने वाले बीजेपी नेताओं के खिलाफमुकदमा दर्ज किया गया है. मामले में एसपी दिनेश त्रिपाठी ईटीवी भारत की खबर का संज्ञान लेने के बाद मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं, जिसके बाद सदर थाना पुलिस ने एसपी के निर्देश पर अमल करते हुए 6 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
बता दें कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सरकारी कार्य में बाधा डालने, बलवा समेत अन्य धाराओं में बीजेपी नेता संदीप पांडेय, रज्जन मिश्रा, और पंकज दीक्षित समेत 6 अज्ञात लोगों के पर मुकदमा दर्ज किया है. इसके साथ ही उन्नाव एसपी दिनेश त्रिपाठी ने मामले में सीओ सिटी को दिए जांच के निर्देश दिए हैं.
यह भी पढ़ें-बीजेपी नेताओं की बदसलूकी पर फूट-फूट कर रोया ट्रैफिक पुलिस कर्मी, देखें वीडियो
बताया जा रहा है कि मामला BJP विधायक भगवंतनगर आशुतोष शुक्ला के रिश्तेदारों से जुड़ा हुआ है. बीते मंगलवार को उन्नाव कोतवाली क्षेत्र के गांधी नगर तिराहे का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें आरोपियों ने एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी के साथ बदसलूकी की और पुलिसकर्मी को धमकाया गया. बीजेपी नेताओं और समर्थकों की तरफ से काफी देर तक बीच सड़क हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. इस दौरान पुलिकर्मी फूट-फूट कर रोता दिख रहा है. जिसके बाद ईटीवी भारत के जरिए मामला पुलिस अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद मंगलवार की देर रात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप